Godda News: मेगा हेल्थ कैंप वरदान साबित हो रहा है पूरे पैर एवं कटे होठ वाले बच्चों के लिए






ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  भारत सरकार, भारतीय रेल एवं बिड़ला फाउंडेशन के तत्वावधान में झारखण्ड सरकार एवं जिला प्रशासन गोड्डा के सहयोग से इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन द्वारा लाइफलाइन प्रोजेक्ट के तहत पोड़ैयाहाट में गत 8 फरवरी से संचालित 20 दिवसीय निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प आंख एवं कान के मरीजों के पश्चात अब 14 वर्ष से कम उम्र के मुड़े पैर एवं कटे होंठ वाले बच्चों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हो रहे। शिविर के 13 वें दिन सोमवार को जहां कुल 92 बच्चे शिविर पहुंचे वहीं जांचोपरांत 24 का निःशुल्क सफल ऑपरेशन किया गया जिसमें पैर के 13 और होंठ के 11 मरीज थे। इसके अलावा 12 बच्चों का चयन मंगलवार को सर्जरी के लिए किया गया है। अब तक 12 बच्चों के ऑपेरशन किज गए हैं। इन बच्चों के भोजन एवं आवासन सहित इन्हें दवाइयां भी निःशुल्क प्रदान की जा रही है। सोमवार एवं मंगलवार को शिविर के संचालन में अपनी स्वैच्छिक सेवा देने वालों में रेडक्रॉस सोसायटी से कोषाध्यक्ष शेषमणि पांडेय एवं सदस्य अखिल कुमार झा के अलावा श्रवण भगत व कमलेश भगत, नेहरू युवा केन्द्र संगठन से प्रदीप ठाकुर एवं बमबम कुमार तथा जनता शक्ति संघ परासी से शशि कुमार मांझी, अमित कुमार, गोविंद माँझी एवं सोनू मांझी के अलावा प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रतिनियुक्त शिक्षकों में मो0 इकबाल हुसैन, नीतीश कुमार एवं श्रवण भगत सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी पोडैयाहाट श्री महेश्वरी प्रसाद यादव एवं बीईईओ प्रभाकर कुमार के निगरानी में प्रतिनियुक्त प्रखण्ड व शिक्षाकर्मियों का योगदान सराहनीय रहा।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें