Godda News: परसा में चल रहे दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट संपन्न में






ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  महागामा प्रखण्ड अंतर्गत परसा के मोजिबुलहक मैदान में मिल्लत यूथ क्लब परसा के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मिल्लत कॉलेज प्रचार्य डॉ० तुषार कांत, महागामा पश्चिमी जिला परिषद नगमा आरा, डॉ० जुनेद आलम, सुलेमान जहांगीर आजाद, धोरैया जिला परिषद रफीक आलम, मिनसार आलम, डॉ० रुस्तम अली, बिपिन बिहारी सिंह, मु० कासिम, अरशद जमील उपस्थित हुए। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला महागामा के कुशमहरा और साहेबगंज के बीच खेला गया जिसमें साहेबगंज की टीम ने मिनसार टीम (कुशमहरा) को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट के उपस्थित अतिथियों द्वारा बारी-बारी से अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल सिर्फ शारीरिक व्यायाम ही नही बल्कि आपसी प्रेम और भाई चारे का भी बनाती और बढ़ती है। इससे एक दूसरे के बीच प्रेम बढ़ता है। गांव के यही खिलाड़ी क्षेत्र, राज्य और पूरे देश का नाम रौशन करते हैं। वहीं फाइनल मुकाबले में डॉ० जुनैद आलम, डॉ० तुषार कांत, बिपिन बिहारी, इरफान काजी के द्वारा संयुक्त रूप से साहेबगंज की विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 40 हजार रुपए की नकद राशि प्रदान की गई। उपविजेता टीम को नगमा आरा, रफीक आलम, अरशद जमील एवं मास्टर कासिम के द्वारा 35 हजार रुपये नकद दिया गया। तृतीय पुरस्कार के लिए मिनसार आलम एवं सभी सदस्य चतुर्थ पुरुस्कार मु० सेराज, डॉ० नुरनबी, अब्दुल मन्नान के द्वारा आठ हजार रुपये दिए गए। साथ ही पूरे टूर्नामेंट में शुरुआत से लेकर अंत तक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छैला साहेबगंज टीम के खिलाड़ी को झारखंड शेख कल्याण मंच के संस्थापक सुलेमान जहांगीर आजाद के द्वारा मैन ऑफ द सीरीज के लिए साइकिल देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में बेस्ट कॉमेंट्री की भूमिका सोएब अख्तर एवं जावेद आलम ने निभाया। इस दौरान असलम प्रवेज, नाहिद आलम, जिब्राइल आलम, मंजर आलम, बाबर, औरंगजेब, युवा कांग्रेस नेता मिन्हाजुल हक, मास्टर रब्बानी, हफीज मकबूल सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें