Bounsi News: सीएसपी संचालक को अपराधियों ने मारी गोली,भागलपुर रेफर

बौंसी थाना क्षेत्र एवं पंजवारा थाना क्षेत्र की सीमा के अन्तर्गत सरूका गांव के पास  सबलपुर बौंसी  मुख्य मार्ग पर रविवार शाम  अज्ञात अपराधियों ने बौंसी स्थित बैंक से रुपया निकासी कर लखपुरा जा रहे एक सीएसपी संचालक को गोली मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर अवस्था में उसे बौंसी रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ड्युटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर संजीव कुमार एवं डॉक्टर आर के सिंह  ने प्राथमिक उपचार किया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। घायल व्यक्ति की पहचान पंजवारा थाना क्षेत्र के लखपुरा गांव निवासी  विपिन बिहारी सिंह उर्फ 


गुड्डन सिंह के रूप में हुई है। जो लखपुरा गांव  में सीएसपी चलाता है। जानकारी के मुताबिक वह स्टेट बैंक बौंसी से रुपये की निकासी कर घर आ रहे थे। इस दौरान घात लगाए अपराधियों ने सरुका गांव के समीप उसे रोक उससे रुपया भरा बैग छीनना चाहा एवं विरोध करने पर सीएसपी संचालक को गोली मार कर मौके से फरार हो गए। हलांकि अपराधी रूपये से भरा बैग लेकर भागने में असफल रहे। गाल में गोली लगने के कारण विपिन बिहारी सिंह उर्फ गुड्डन सिंह कुछ बोलने में असमर्थ थे फिर भी उन्होंने बताया कि लगभग उनके बैग में ₹70000 की राशि थी। मौके पर

जुटे ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी एवं घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना की सूचना पर पंजवारा थाना पुलिस  घटनास्थल पर पहुंच अपराधियों की धरपकड़ की  प्रयास कर रही है। मौके पर सूचना मिलते ही एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव मामले की जांच करने के लिए बौसी रेफरल अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने डॉक्टरों से घायल सीएसपी संचालक का हालचाल जाना। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन, प्रधान संपादक, बाँका, (बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें