Rewari News : स्वतंत्रता संग्राम में लाला लाजपतराय जी बलिदान सर्वाेपरि : सोमाणी

रेवाड़ी 29 जनवरी : हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की जिला इकाई रेवाड़ी द्वारा 28 जनवरी को मॉडल टाउन, जेल रोड़ स्थित अग्रवाल भवन में महान स्वतंत्रता सेनानी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक सोमाणी उपप्रधान ऑल इंडिया महेश्वरी समाज ने लाला लाजपतराय के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल सभा के प्रधान राधेश्याम गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि अशोक सोमाणी ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में लाला लाजपत राय जी का योगदान सर्वाेपरि है। लालाजी एक निडर, बहादुर व शेर के समान थे। जब वे देश की आजादी के लिए आंदोलन कर रहे लालाजी पर जब अंग्रेजों ने उन पर लाठियां भांजी तो लालाजी ने कहा “मेरे शरीर पर पड़ी लाठी का एक-एक प्रहार ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी”। 



महासम्मेलन के प्रधान लाला बृजलाल गोयल ने कहा कि हिंदुस्तान सदैव लाला जी के त्याग व बलिदान का ऋणी रहेगा। लालाजी युवा पीढ़ी के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेंगे। इस अवसर पर महासम्मेलन महासचिव रिपुदमन गुप्ता, अग्रवाल सभा के महासचिव सचिव विनयशील गोयल, युवा प्रधान दीपक अग्रवाल पल्हावासिया, खजांची मुकेश गुप्ता भट्टे वाले, वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू मान सिंह गुप्ता, एसएस जैन सभा के प्रधान अरुण गुप्ता, अग्रवाल वैश्य समाज के प्रधान रामकिशन अग्रवाल गंडाला वाले, भाजपा नेता दीपक अग्रवाल, महावर महासभा के प्रधान एनके गुप्ता, महेंद्र गोयल, डीपी गर्ग, अमित गुप्ता, लायंस क्लब प्रधान राकेश गर्ग, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, नरेश मित्तल, रोटरी क्लब प्रधान अरुण गुप्ता, एडवोकेट तरुण गर्ग, कपिल गोयल, पुरषोत्तम दास कोसली वाले, अजय गोटे वाला, अग्रवाल परिवार मंच के प्रधान गिरीश सिंगला, मोती चोक व्यापार मंडल प्रधान रमेश मित्तल सहित अनेक गणमान्य लोगों ने लाला लाजपतराय जी को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें