Rewari News : सैंडपाइपर में किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने प्रेस को संबोधित किया

रेवाड़ी नाई वाली स्थित सैंडपाइपर में 367 एकड़ 3 कनाल 2 मरला सरप्लस भूमि को लेकर किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने प्रेस को संबोधित किया उल्लेखनीय है कि यह भूमि दो गांव सुमाखेड़ा, सहारनवास की है जो कि 1979 में 2 इंतकालों के तहत हरियाणा सरकार के नाम होकर भूमिहीन किसानों को अलॉट हुई थी मगर पिछले 41 सालों से कप्तान अजय सिंह व उसके परिवार रिश्तेदार और चहेतो का कब्जा चला आ रहा है हाल में ही जिला उप मंडल अधिकारी श्री रविंद्र यादव ने गैर मुरैशीयो (21) व्यक्तियों को नोटिस कर 20-12 2021 को जांच में शामिल किया था वह आगामी कार्यवाही तिथि 18 जनवरी 2022 निश्चित करी है.



आज जिला प्रशासन रेवाड़ी ने दोनों गांवों में राजसव रिकॉर्ड के अनुसार गांव गांगुली में 31 सुमाखेड़ा में 38 कुल 69 व्यक्तियों को नोटिस कर जांच में शामिल करेगा  जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा उल्लेखनीय है कि राजस्व अधिकारी की रिपोर्ट ने भी माना है कि उपरोक्त भूमि पर कैप्टन अजय सिंह यादव व उसके परिवार का कब्जा चला आ रहा है आने वाले समय में सरप्लस भूमि का मुद्दा बड़े-बड़े नेताओं को धूल चटाने का काम करेगा उल्लेखनीय है कि किसान संघर्ष समिति पिछले कई वर्षों से किसानों के हितों की रक्षा के लिए कार्यरत है पिछले कई वर्षों से 367 एकड़ सरप्लस जमीन वापस दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं इसी कड़ी में आज लक्ष्मण सिंह यादव की अध्यक्षता में नाई वाली स्थित सैंडपाइपर में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ जिसमें जनक राज यादव विनय चंदावास ने बेबाकी से अपनी बात रखी और मौजूदा स्थिति स्पष्ट की लक्ष्मण सिंह यादव ने पत्रकारों को बताया की सरकार से उनको जो जमीन अलॉट हुई थी उसका कब्जा आज भी कैप्टन अजय यादव व उसके परिवार और रिश्तेदार गैरकानूनी रूप से काबिज हैं जनकराज जो कि मूल रूप से गांव सहारनवास के निवासी हैं उन्होंने अपनी जमीन जिस पर कैप्टन अजय यादव व उसका परिवार अवैध कब्जा किए हुए हैं को उम्मीद है कि जल्द न्याय मिलेगा और वह अपनी जमीन जोत पाएंगे और अन्न पैदा करेंगे इस मौके पर बनवारी दीपक धर्मेंद्र श्रवण महेंद्र सिंह प्रभाती यादव मौजूद रहे.

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें