Pathargama News: पथरगामा में एक बार फिर जलापूर्ति ठप

 पथरगामा में एक बार फिर जलापूर्ति ठप


ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पंप हाउस ऑपरेटर के मनमाने रवैए के चलते जल की समस्या से जूझ रहे पथरगामा में शुक्रवार को एक बार फिर जलापूर्ति ठप हो गया| ऐसा यह पहली बार नहीं हुआ है| प्रत्येक सप्ताह दो एक बार जलापूर्ति ठप हो जाता है| बाबा जी पहाड़ स्थित जल मीनार के पंप ऑपरेटर गुना यादव का कहना है कि जल मीनार तक पानी भेजने में पंप ऑपरेटर बिंदेश्वरी कुंवर का मनमाना रवैया चरम सीमा को पार कर गया है| पानी भेजने के बाबत जब भी उनसे बोला जाता है, तो वह अपशब्द का प्रयोग कर कहता है कि मैं सरकारी आदमी हूं जहां शिकायत करना है जाकर करो| जलापूर्ति रखरखाव के जिम्मेवार पंचायत के मुखिया हेमंत पंडित का कहना है कि जलापूर्ति के लिए जब भी बिंदेश्वरी कुंवर से बात किया जाता है तो उधर से अपशब्द में जवाब दिया जाता है| मालूम हो कि 2 माह पूर्व आम ग्रामीणों के बार-बार की शिकायत पर पेयजल स्वच्छता विभाग के द्वारा बिंदेश्वरी कुंवर का तबादला अन्यत्र कर दिया गया था परंतु 1 महीने के बाद पुनः उसे पथरगामा वापस भेज दिया गया|

अमन राज:-

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें