Pathargama News: प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का 73 वां वर्षगांठ








ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- भारत के गणतंत्र दिवस के 73 वें वर्षगांठ पर सर्वप्रथम प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया| मौके पर पथरगामा थाना पुलिस के द्वारा झंडे को सलामी दी गई| प्रखंड परिसर स्थित  पैक्स कार्यालय में पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार भगत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, पैक्स के बगल स्थित पुलिस निरीक्षक कार्यालय में पुलिस  निरीक्षक बलवीर सिंह ने झंडोत्तोलन किया, बाल विकास परियोजना कार्यालय में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सावित्री देवी ने झंडोत्तोलन की, प्रखंड पशुपालन कार्यालय में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ हरिहर प्रसाद ने झंडोत्तोलन की, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार पासवान के द्वारा झंडारोहण किया गया, तत्पश्चात पथरगामा थाना में थाना प्रभारी बलिराम रावत के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया|





इसके साथ ही श्रम प्रवर्तन कार्यालय में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, व्यापार मंडल में व्यापार मंडल अध्यक्ष, एसबीएसएसपीएस जनजातीय इंटर कॉलेज के प्राचार्य ब्रह्म देव प्रसाद, एसबीएसएसपीएस जनजातीय डिग्री कॉलेज के प्राचार्य बसंत नारायण सिंह, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के वार्डन स्नेह लता के द्वारा निर्धारित समय पर झंडोत्तोलन किया गया| तमाम प्रखंड पंचायत सचिवालय में मुखिया के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया| उधर डीएवी पब्लिक स्कूल के निर्देशक संतोष कुमार महतो के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया, जिला जदयू अध्यक्ष चंद्रधर सिंह चुन्नू के द्वारा गांधीग्राम स्थित पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया के साथ ही तमाम सरकारी गैर सरकारी विद्यालय, पार्टी कार्यालय एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान मे संबंधित अधिष्ठान संचालकों और पार्टी के प्रखंड अध्यक्षों के द्वारा झंडोत्तोलन कर 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया|

अमन राज:-

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें