Pathargama News: 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों को वैक्सीन लगाया गया




ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- 15 से 18 आयु वर्ग के युवाओं को कोविड-19 वैक्सीन लगाए जाने का सरकारी निर्णय से युवाओं में उमंग देखा जा रहा है| मंगलवार को पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वैक्सीनेशन दल के द्वारा लोग चंद्र घासीराम उच्च विद्यालय तथा कन्या उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रेरित कर वैक्सीन लगाया गया| लोग चंद घासीराम उच्च विद्यालय के दशम वर्ग के छात्र रितिक वर्मा को वैक्सीन की पहली खुराक देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया| वैक्सीन लेने के उपरांत ऋतिक वर्मा ने सभी छात्र छात्राओं को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया| विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष पांडे ने बताया कि सरकार द्वारा 15 से 18 आयु वर्ग के लोगों को टीका देने के निर्णय से छात्र-छात्राओं को काफी फायदा होगा| छात्र-छात्राओं को वैक्सीन दे देने से कोरोनावायरस से बचाव हेतु अब विद्यालय को बंद नहीं करना होगा जिससे विद्यार्थियों के पठन-पाठन पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ेगा। सरकार का यह कदम बिल्कुल ही सार्थक होगा| दोनों विद्यालय में आज हुए वैक्सीनेशन में 200 से अधिक छात्र छात्राओं को प्रति रक्षित किया गया|

अमन राज:-

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें