Godda News: अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वैक्सीन जरूर लेनी चाहिए- उपायुक्त







ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन नितांत आवश्यक है। जिले में अधिक से अधिक संख्या में लोगों  को वैक्सीन लगे, इसके लिए जिला प्रशासन लगातार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। कोविड वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न माध्यमों के द्वारा जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज उपायुक्त भोर सिंह यादव के निर्देशानुसार जिले में कोविड वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु सभी प्रखंडों में वरीय पदाधिकारियों एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के द्वारा डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। साथ ही जिले में कोविड वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरूक कर उन्हें वैक्सीनेट भी कराया जा रहा है। शत् प्रतिशत जनमानस को कोविड टीका से लाभान्वित किया जा सके इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा घर घर दस्तक के माध्यम से विभिन्न समयानुसार ग्रामीणों  तक पहुंचकर उन्हें कोरोना के महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक करने का कार्य एवं कोरोना संक्रमण के बारे में आवश्यक जानकारियां प्रदान की जा रही है। जिले के सभी प्रखंडों में वरीय पदाधिकारियों एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के द्वारा कोविड टीकाकरण को शत प्रतिशत करने के उद्देश्य से घर-घर दस्तक के माध्यम से उनके घरों तक जाकर कोविड टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। कोविड टीका को लेकर फैली भ्रांतियों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करते हुए सभी प्रखंडों में वरीय पदाधिकारियों एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के द्वारा लोगों को जानकारी देते हुए बताया गया कि कोरोना महामारी को रोकने में टीकाकरण सबसे प्रभावशाली तरीका है। शत् प्रतिशत जनमानस को कोविड टीका से लाभान्वित किया जा सके इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित ना रहे इसमें आप सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है।उनके द्वारा बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सभी भ्रांतियां पूर्ण रूप से गलत है। कोविड वैक्सीन हम सभी के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है अतः वैक्सीन अवश्य लें। एक जिम्मेवार नागरिक होकर दूसरों को भी जागरुक करने का कार्य करें। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं उपयोगी है। इस महामारी से बचने के लिए वैक्सीन अत्यंत महत्वपूर्ण है। अपने लिए और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। साथ हीं साथ जिले में 18 प्लस,15-18 आयु वर्ग के लोगों का भी कोविड वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। फ्रंटलाइन हेल्थ केयर ,60 वर्ष या इससे ऊपर के बुजुर्गों को भी बूस्टर डोज लगाए जा रहे हैं। वैक्सिनेशन के समय कोविड नियमों यथा-सामाजिक दुरी, मास्क का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही उनके द्वारा जानकारी दी जा रही है कि कोरोना की रफ्तार को वैक्सीन के माध्यम से ही कम किया जा सकता है। कोरोना के खिलाफ हम सभी को मिलकर लड़ाई लड़नी है। इस मौके पर लोगों से टीकाकरण को लेकर फैलने वाली अफवाहों पर विश्वास नहीं करने तथा उन्हें निर्भीक होकर टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया गया। डोर टू डोर जाकर बताया जा रहा है कि संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र विकल्प है जिसे युवा वर्ग से लेकर वरिष्ठ नागरिकों को अपनाना आवश्यक है। प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वैक्सीन जरूर लगाना चाहिए। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, एएनएम, अन्य स्वास्थ्य कर्मी सहित अन्य मौजूद रहे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें