Godda News: संभावित कोरोना 19 के तीसरे वेरिएंट ओमीक्रोन से बचाव हेतु 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण हेतु उपायुक्त ने की बैठक



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- दिनांक 03.01.2022 को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश, के द्वारा संयुक्त रुप से मीडिया कर्मियों के साथ कोविड -19 एवं 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु टीकाकरण से संबंधित प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा बताया गया कि कोविड-19 एवं संभावित ओमिक्रोन कोविड संक्रमण को लेकर जिले वासियों को सचेत रहने की आवश्यकता है। अनावश्यक घरों से नहीं निकले मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अवश्य करें। किसी भी परिवार में कोविड के लक्षण दिखाई दें तो यथाशीघ्र जिला प्रशासन एवं अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में उसकी सूचना अवश्य दें ताकि ससमय इलाज कर उनके अन्य परिवारों को कोविड संक्रमित होने से भी बचाया जा सके। महोदय के द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 03.01.2022 से 15 से 18 आयु वर्ग वाले बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया आरंभ की गई है। जिनमें स्कूली बच्चे शामिल हैं आशा है कि सभी के द्वारा टीकाकरण कराए जाएं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान द्वारा बताया गया कि कोविड संक्रमण के दौरान वैसे परिवार जिनकी मृत्यु हो  चुकी है वैसे योग्य पीड़ित परिवारों को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 50000.00 रुपए की सहायतार्थ राशि प्रदान की जाएगी। वैसे पीड़ित परिवार जिन्हें राशि नहीं मिली है वह अपना आवेदन दे सकते हैं। बताया गया कि जिले के शहरी क्षेत्रों में कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों कोविड संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है और आगे भी शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रचार प्रसार कराए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जागरूक कर कोरोना संक्रमण से मुक्त कराया जा सके। वर्तमान समय में जिले में कुल 12 कोविड संक्रमित लोगों की पहचान की गई है जिन्हें आवश्यक चिकित्सीय इलाज कोविड केयर सेंटर के माध्यम से कराए जा रहे हैं। मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के द्वारा जिले में कोविड संक्रमण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया गया कि अनावश्यक घरों से ना निकले। कोविड नियमों का अनुपालन अवश्य करें। वैसे लोग जो कोविड नियमों की अनदेखी करते हुए पकड़े जाएंगे उन्हें अर्थदंड लगाए जाएंगे। सिविल सर्जन गोड्डा के द्वारा मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए आज 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण प्रारंभ की गई है अधिक से अधिक संख्या में सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन करा कर टीकाकरण कराएं। शहरी क्षेत्रों में 15 से 18 आयु वर्ग वाले बच्चों के लिए वार्ड विकास केंद्र गोढ़ी में कोवैक्सीन एवं कोविशील्ड के दोनों डोज पूर्वाहन 10:30 से 4:00 बजे संध्या तक दी जाएगी, इसीप्रकार राजकीय पुस्तकालय हटिया चौक गोड्डा एवं कलेक्ट्रेट क्लब कारगिल चौक गोड्डा, में कोवैक्सीन एवं कोविशील्ड के दोनों डोज पूर्वाहन 10:30 से अपराह्न 4:30 तक दी जाएगी* *जिले में 15 से 18 आयु वर्ग वाले बच्चों का टीकाकरण, आज सीएचसी बोआरीजोर, सीएचसी ठाकुरगंगटी , सीएचसी महागामा, प्लस टू हाई स्कूल महागामा, सीएससी पोड़ैयाहाट, सीएससी सुंदरपहाड़ी, सीएससी पथरगामा, पीएचसी बसंतराय, सीएचसी मेहरमा, एवं 190 पंचायतों में आरंभ किए जा रहे हैं। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि जिले में कोविड संक्रमण के बचाव एवं विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए अनावश्यक सड़कों पर ना निकले मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें, अनावश्यक किसी भी जगहों पर भीड़ भाड़ नहीं करें अन्यथा वैसे लोग जो नियमों का अनुपालन नहीं करते हुए पकड़े जाएंगे अर्थदंड के भागी होंगे। मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी सुजीत कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अभय कुमार सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें