ग्राम समाचार, दिग्घी:- मेहरमा प्रखण्ड अंतर्गत दिग्घी गाँव में तीस साल से कोई कंपनी के नेटवर्क उपलब्ध नहीं! ग्रामीण एवम् पुलिस प्रशासन को दूरभाष से बात करने मे हो रही है परेशानी! जानकारी के मुताबिक बताया गया कि दिग्घी गाँव मे लगभग तीस वर्षों से कोई भी कंपनी के जैसे Airtel, vodafone, jio, idea, aircel, इत्यादि का नेटवर्क नही मिल पा रहा है! जिसके कारण स्थानीय लोगों व् पुलिस प्रशासन को झेलना पड़ रहा है मुसीबत! वहीँ ग्रामीणों ने बताया कि एक- दो महीने पहले एक कंपनी का नेटवर्क लगने का आस था! जो की सिर्फ खुदाई कर के इस काम को रोक दिया गया है! और महीनों से ये काम बंद पड़ा हुआ है! जो ग्रामीणों को अपने परिवार, व् रिलेशन से बात करने में पूरा कठिनाई उठाना पड़ रहा है! और बताया गया कि इस दिग्घी गाँव में नेटवर्क नही रहने से इस गाँव मे कोई भी शादी करना नही चाहते है! जिससे यहाँ के अभिभावक को बहुत चिंताजनक स्थिति बना हुआ है! हालाँकि गाँव वालों ने इस अधूरे काम को जल्द से जल्द पुरा करने की अपील किया गया है!
संवादाता:- अजय आर्यन, मेहरमा, (गोड्डा) ग्राम समाचार!
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें