Bounsi News: प्रखंड क्षेत्र के आधे दर्जन गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 115 लीटर देसी शराब किया जप्त, एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। एंटी लिकर टास्क फोर्स एवं बौंसी पुलिस के संयुक्त अभियान में रविवार को प्रखंड क्षेत्र के आधे दर्जन गांव में छापेमारी कर 105 लीटर देसी शराब जप्त किया गया। साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। एंटी लिकर टास्क फोर्स के इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह एवं बौंसी सर्किल इंस्पेक्टर अंबिका राम के द्वारा कई गांव में छापेमारी की गई। बताया गया कि, प्रखंड क्षेत्र के फागा, सिमरा, अंगारू, लालमटिया, कैथाटीकर और तिलारू गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया। मौके पर अवैध शराब भाटियों को भी नष्ट किया गया। तिलारू गांव के शिवनंदन सोरेन को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि, टीम में बौंसी थाना के एएसआई दीपक पासवान, प्रशिक्षु एसआई आलोक 

कुमार, कुंदन कुमार के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। वहीं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छापेमारी के दौरान की गई कार्यवाही की जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर बौंसी थाना क्षेत्र के श्याम बाजार से रविवार को बौंसी पुलिस ने छापेमारी कर 10 लीटर देसी शराब जप्त कर लिया। हालांकि पुलिस की सूचना पाते ही तस्कर मौके से शराब फेंक कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि, सुगनाबथान गांव के नत्था मिर्धा शराब की डिलीवरी के लिए कहीं जा रहा था। पुलिस को सूचना मिलते ही छापेमारी की गई। पुलिस को आता देख वह शराब को फेंक कर भागने में सफल रहा। वहीं पुलिस ने शराब को जप्त करते हुए, उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें