Banka News: कोरोना वायरस के तीसरी लहर के संभावित संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत जिला स्तर पर स्थापित किया गया नियंत्रण कक्ष

ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। कोरोना वायरस के तीसरी लहर के संभावित संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत मुख्यालय स्तर से आयोजित विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दिए गए निदेशों के आलोक में जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उक्त निदेश के आलोक में जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र समाहरणालय, बांका में तत्काल प्रभाव से दिनांक- 21.01.2022 तक के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या - 06424-223001, 06424-223002 एवं 06424-223004 है। इस नियंत्रण कक्ष में पालीवार पदाधिकारियों / कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। तीन पालियों में पदाधिकारियों / कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है: प्रथम पाली प्रातः 06:00 बजे से 02:00 बजे अप० तक, द्वितीय पाली अप0 02:00 बजे से 10:00 बजे रात्रि तक, तृतीय पाली रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक . जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों / कर्मियों का दायित्व होगा कि सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों यथा- प्रखंड विकास पदाधिकारी / अंचल अधिकारी / बाल विकास परियोजना पदाधिकारी / प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी से दूरभाष के 

माध्यम से सम्पर्क स्थापित कर संदिग्ध कोरोना मरीजों के संबंध में प्रत्येक घंटे जानकारी प्राप्त करेंगे। • प्रत्येक दो-दो घंटे पर खैरियत प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करेंगे। • विभिन्न विभागों से प्राप्त Advisory के संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारियों को सूचित करेंगे। जिला स्तर से निर्गत विभिन्न आदेशों / निदेशों के संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारियों को सूचित करेंगे। कोरोना के संदिग्ध के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सिविल सर्जन/क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारियों को सूचित करेंगे। • अफवाहों से उत्पन्न विधि व्यवस्था संबंधी किसी प्रकार की समस्या की जानकारी प्राप्त होने पर इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी, बाका एवं जिला गोपनीय शाखा, बांका को उपलब्ध कराते हुए उक्त स्थल के लिए सशस्त्र बल के साथ प्रस्थान करेंगे। प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन शाखा, बांका -सह- वरीय उपसमाहर्ता, बांका जिला नियंत्रण कक्ष के नोडल पदाधिकारी होंगे तथा वे अपने निर्देशन में नियंत्रण कक्ष का संचालन सुनिश्चित कराते हुए दो-दो घंटे पर खैरियत प्रतिवेदन सभी संबंधितों को भेजना सुनिश्चित करेंगे। इनके सहयोग हेतु जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र, बांका में कार्यरत सभी कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जाती है। अपर समाहर्ता, बांका को जिला नियंत्रण कक्ष का वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें