Banka News: 73 वें गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी

ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। दिनांक 26.01.2022 को 73 वाँ गणतंत्र दिवस - 2022 समारोहपूर्वक मनाया जायेगा, मुख्य कार्यक्रम शहर के आर०एम० के० ग्राउंड पर आयोजित होगा। जिलाधिकारी सुहर्ष भगत सुबह 09 बजे राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण करेंगे, गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है, मालूम हो कि इस बार कोविड- 19 को लेकर हर जरूरी एहतियात भी बरती जा रही है। कोरोना की वजह से इस बार झांकी के प्रदर्शन, खेल-कूद व सभी प्रकार के सांस्कृतिक गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है। गणतंत्र दिवस पर सुबह-सवेरे सबसे पहले शहर के विभिन्न जगहों पर स्थापित महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, डॉ भीम राव आंबेडकर, शहीद भगत सिंह सहित अन्य देशभत्तों की प्रतिमा का माल्यार्पण किया जायेगा। जिला पदाधिकारी, बांका सुहर्ष भगत एवं पुलिस अधीक्षक, 

बाका अरविंद कुमार गुप्ता ने सोमवार को आर०एम० के० उच्च विद्यालय मैदान पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी, बांका एवं पुलिस अधीक्षक, बाका ने सलामी गारद, विभिन्न टुकड़ियों का मार्च फास्ट, झंडे की सलामी व राष्ट्रगान आदि के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। मौके पर जिला पदाधिकारी, बाका एवं पुलिस अधीक्षक, बाका ने समारोह की तैयारी, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था एवं कोविड-19 के गाईडलाइन आदि को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही समारोह परेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टैसिंग कायम रखने आदि का भी निर्देश दिया गया। पूर्वाभ्यास में शामिल सभी लोगों द्वारा मास्क का उपयोग किया गया था। इस मौके पर अपर समाहर्त्ता, बांका, माधव कुमार सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बाका, अमिताभ सिन्हा, जिले के सभी वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। इस बार मैदान पर पाँच प्लाटून द्वारा हिस्सा लिया गया, जिनमें बीएमपी, सैफ, डीएपी (पुरूष), डीएपी (महिला), व गृह रक्षावाहिनी के जवान शामिल है।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें