Rewari News : आजाद हिंद फौज का रिकॉर्ड उनके परिवार तक पहुंचाए प्रशासन : श्री भगवान फोगाट


ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : आजादी के अर्मत महोत्सव में राज्य सरकार द्वारा आम जनता से आहवान किया जा रहा है कि उनके पास किसी गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों का रिकॉर्ड गौरव गाथा इतिहास है उसे सरकार तक पहुँचाये ताकि उनका भी इतिहास को आम जनता तक पहुँचाये...... श्री भगवान फौगाट रेवाड़ी हरियाणा : 9416882290

       राष्ट्रीय अभिलेखागार कार्यालय से सैकड़ों गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों का रिकॉर्ड आजाद हिद फौज ढुढकर राज्य सरकार तक पहुँचाने वाले फौगाट दवारा अवगत कराया गया है कि आजाद हिद फौज रिकॉर्ड न मिलने कारण हरियाणा प्रदेश के जवानों व शहिद जवानों की विधवाओं आश्रितों कि केन्द्रीय व राज्य स्वतंत्रता सेनानी सममान पैशन फाईलों को अस्वीकार कर दिया गया था वह सरकारी कार्यालयों में रखीं है

     एवं द्वितीय विश्व युद्ध प्रदेश अग्रेजी सेना के शहिद जवानों का नाम गाँव के गौरवपटटौ व राज्य के समारको पर भी लिखा गया है अतः राज्य सरकार उनकि युनिट आर्मी नमबर नाम पता दिलवाये उससे वह उनका भी आजाद हिद फौज रिकॉर्ड ढुढने में सफल हो सकता है ताकि उनका भी जनता व परिवारों तक इतिहास पहुँचें उनका अग्रेजी सेनाओं द्वारा रिकॉर्ड दिया गया था उससे उनकि स्वतंत्रता सेनानी होने कि पहचान करना उस समय सरकार के लिए आसान नहीं था अतः उनके आवेदनकर्ताओं दवारा सममान पाने का असफल प्रयास किया गया था उन शहिदों का गलत इतिहास समारको गौरवपटटौ पर भी लिखा गया है

     फौगाट दवारा जिला रिवाड़ी प्रशासन को दस गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों का आजाद हिद फौज रिकॉर्ड राष्ट्रीय अभिलेखागार स्वतंत्रता सेनानी होने कि रिपोर्ट दस्तावेज दिये गए थे और आज दिनांक 6 को चार शहिद जवानों का भी दिया गया है

      उनहोंने प्रदेश मिडिया से आहवान किया कि वह यह समाचार को जयादा से जयादा दिखाकर ऐसे बहादुर जवानों के आश्रितों परिवारों तक पहुँचाये जिनहोने हमें आजादी दिलाने के लिए नेता जी सुभाष चंद्र बोस के आहवान पर अग्रेजी सेनाओं से वगावत  कर आजाद हिद फौज में हिस्सा लिया था लेकिन अब गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी रह गए है ताकि उनके परिवार समाचार देखकर अग्रेजी सेना कि युनिट आर्मी नमबर नाम पता बताकर आजाद हिद फौज रिकॉर्ड ढुढने में अति महत्वपूर्ण मदद कर सकते हैं

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें