ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में विद्युत कनीय अभियंता दीपक कुमार विद्युत आपूर्ति प्रशाखा महागामा/पथरगामा को एक बड़ी सफलता हाथ आई है | पथरगामा थाना में दीपक कुमार के द्वारा गत रात्रि अवैध रूप से टोका फंसा कर विद्युत ऊर्जा को चोरी करते हुए पाए गए 17 लोग क्रमशः दाढ़ी घाट चौकी के बीरबल कुमार एवं वीरेंद्र शाह तथा घाट बलिया के जमादार मंडल, सत्यदेव सिंह, घनश्याम सिंह, केशव प्रसाद सिंह, ललन सिंह और माल रामपुर के टुटूल रविदास, सुनील कुमार दास, प्राणधन पनियारा, अरविंद यादव, विनोद यादव, महेश कांत यादव, महेंद्र पनियारा, अनंतराम यादव, धर्मेंद्र यादव पर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है| प्राथमिकी दर्ज कराया झारखंड ऊर्जा वितरण विभाग लिमिटेड रांची के आदेश अनुसार गठित छापामार दल मे कनीय विद्युत अभियंता के अलावे आउटसोर्सिंग के कुशल श्रमिक के सुमंत ताती, आउटसोर्सिंग स्टाफ जूनियर लाईनमैन अनिल मंडल, मोहम्मद अजमल एवं अजीत कुमार शामिल थे|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें