Bounsi News: धान अधिप्राप्ति को लेकर डीसीओ ने की बैठक, धान अधिप्राप्ति को लेकर डीसीओ ने किया जागरूकता रथ को रवाना

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार के कार्यालय वेश्म में बुधवार को धान अधिप्राप्ति एवं किसानों को जागरूक करने के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी संगीता कुमारी ने बैठक की। वहीं डीसीओ ने किसानों को धान अधिप्राप्ति में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा। बैठक में बताया गया कि, इस बार किसान अपने धान पूरे बिहार में किसी भी पैक्स में बेच सकते हैं। इसके लिए कोई प्रतिबंध नहीं है। डीसीओ ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अरुण कुमार को भी धान अधिप्राप्ति को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए। मौके पर आपूर्ति पदाधिकारी एवं 


जेएसएस सहित पैक्स अध्यक्ष एवं किसान सलाहकार मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर किसानों से धान अधिप्राप्ति को लेकर सहकारिता विभाग विशेष पहल कर रही है। प्रखंड कार्यालय से बुधवार को डीसीओ संगीता कुमारी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ बौंसी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जाकर किसानों को धान अधिप्राप्ति के बारे में जागरूक करेंगे। गांव-गांव घूमकर किसानों को धान अधिप्राप्ति के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें, इसकी जानकारी भी दी जाएगी। माइकिंग के माध्यम से यह बताया जाएगा कि, कब तक किसान रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे और कब तक धान अधिप्राप्ति का जिले में समय निर्धारित किया गया है। जागरूकता रथ रवाना करने के दौरान बीसीओ अरुण कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी मिथिलेश कुमार दास, सभी पैक्स अध्यक्ष एवं किसान सलाहकार मौजूद थे। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें