Banka News: गृह रक्षा वाहिनी को लेकर शारीरिक क्षमता की जांच एवं चिकित्सीय परीक्षण का किया जाएगा संचालन

ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। गृह रक्षा वाहिनी को लेकर आर०एम० के० इंटरस्तरीय विद्यालय बांका में जिला पदाधिकारी बांका एवं पुलिस अधीक्षक बांका द्वारा संयुक्त रूप से मैदान में उपस्थित दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रिफिग किया गया। सर्व विदित है कि गृह रक्षकों को स्वच्छ नामांकन हेतु अभ्यर्थियों के शारीरिक सक्षमता की जाँच एवं चिकित्सीय परीक्षण दिनांक 17.12.2021 से 22 122021 तक आर०एम० के० इंटरस्तरीय विद्यालय, बाका के मैदान में संचालित होना है। आवेदको द्वारा समर्पित आवेदन पत्र की प्राप्ति रसीद ही उनका प्रवेश पत्र माना जाएगा। अन्य किसी प्रकार के कागजात के आधार पर प्रवेश पत्र पर प्रतिबंध रहेगा। बहाली प्रक्रिया के दौरान बहारी लोगों का प्रवेश वर्जित है। दिनांक 17.12.2021 के प्रातः 7:00 बजे से प्रखंडवार शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शरीरिक जाँच परीक्षा ली जाएगी। गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों का निबंधन प्रखंडवार किया जाएगा। आर०एम० के० इंटरस्तरीय विद्यालय, बाका के 



मैदान में उपस्थित दण्डाधिकारियों / पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों का संयुक्त ब्रिफिग किया गया। जिला पदाधिकारी बाका द्वारा बताया गया विगत 10 वर्षों से लबित गृह रक्षा वाहिनी बहाली की प्रक्रिया कल से प्रारंभ होने जा रही है। यह पूरे टीम की जवाबदेही है कि बहाली की प्रक्रिया को निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराना है। यह प्रक्रिया सुबह 07:00 बजे से प्रारंभ हो जाएगी। इसके लिए प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी / कर्मी कार्यक्रम स्थल पर सुबह 6:30 बजे पहुंच जाएगे। पुलिस अधीक्षक, बांका के द्वारा बताया गया कि पहला प्रवेश हेतु पहला ब्रेकेटिंग इंडोर स्टेडियम के पास रहेगा। बहाली की प्रक्रिया प्रातः 07:00 बजे प्रारंभ हो जाएगी। 6 मिनट में 1600 मीटर की दूरी 5 चक्र में पूरी करनी होगी। इस पर नजर रखने के लिए प्रर्याप्त सी०सी०टी० कैमरा लगाये गये है, जो अभ्यर्थी दौड़ रहे होंगे, उनके राउडिग पर नजर रखी जाएगी। अभ्यर्थियों के सुविधा के लिए मेडिकल टीम उपस्थित रहेगी। ट्रैक के चारो ओर मोनिटिंग कर रहे पदाधिकारियों की जवाबदेही रहेंगी, जो अभ्यर्थी दौड़ में असफल होगे उन्हें मैदान से बाहर कर दिया जाएगा। मैदान के बाहर वाले पदाधिकारी / कर्मी की जवाबदेही होगी। वहाँ कोई अनावश्यक भीड़ न लगे। मैदान पर ट्रैक बन कर तैयार हो गया है। कोई प्रतिभागी गडबडी न करे, इसकी सारी व्यवस्था की गयी है। अभ्यर्थियों की बहाली प्रक्रिया के लिए 05 कॉन्टर बनाये गये है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया यह बहाली प्रक्रिया 05-06 दिन का कार्यक्रम है। इसे निष्पक्ष तरीके से संपूर्ण कराना है। जबतक बहाली की प्रक्रिया चलती रहेगी तबतक मोबाईल अंदर ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। कैम्पस के अंदर कोई भी कैमरा विडियो ग्राफी या रिकॉडिंग करते पाया गया उनपर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें