रविवार को देवउठनी एकादशी के साथ भगवान श्री श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष में जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में रेवाड़ी में देवउठनी ग्यारस व श्याम बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्री लखदातार मित्र मंडल द्वारा शहर के मोती चौक स्थित श्री घंटेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में केक काटकर श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया. इस मौके पर संस्था की ओर से भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निवर्तमान जिला पार्षद प्रशांत सनी यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. मुख्य अतिथि प्रशांत सनी यादव ने केक काटकर जन्मदिन मनाया और प्रसाद वितरण कर भंडारे का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला पार्षद प्रशांत सनी यादव ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है की श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला है और भंडारे का शुभारंभ करने का मौका प्राप्त हुआ इसके लिए मैं लखदातार मित्र मंडल का धन्यवाद प्रकट करता हूं उन्होंने लखदातार मंडल के सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि बाबा से यही प्रार्थना करता हूं सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण हो।
Home
Rewari Haryana
Rewari News : देवउठनी एकादशी और बाबा श्याम जन्मोत्सव पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें