Pathargama News: माछीटांड़ में लगा सरकार आपके द्वार का शिविर






ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- शनिवार को पथरगामा प्रखंड अंतर्गत माछीटांड़ ग्राम में झारखंड सरकार के 2 वर्ष पूरा होने पर उनकी उपलब्धि आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन कार्यपालक दंडाधिकारी एजाज आलम,बीडीओ अमल जी, सीओ संतोष बैठा ने दीप जलाकर किया। मौके पर बीडीओ पथरगामा अमल जी ने कहा कि यह कार्यक्रम ग्रामीणों की किसी प्रकार की समस्या का निदान करने के लिए है। सभी योजनाओं का स्टॉल लगाया गया है। जहाँ आप जानकरी ले सकते हैं। कहा कि किसी भी योजना में ग्रामीणों को कोई दिक्कत हो तो वह संबंधित स्टॉल में जाकर वहां बैठे पदाधिकारी से पूछ कर उसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं। लेबर कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन के अलावा अन्य योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। मौके पर आवेदन भी जमा लिए गए। मौके पर सीओ संतोष बैठा ने भी कई योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अभियान के तहत सभी योजनाओं का स्टॉल में ग्रामीणों की भीड़ देखी गई। समस्या समाधान के लिए लोगों ने आवेदन दिए। मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सावित्री देवी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तरुण कुमार घाटी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ हरिहर प्रसाद प्रखंड कृषि पदाधिकारी बाबूलाल पंडित, किसी आत्मा के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पवन कुमार कापरी, प्रखंड समन्वयक पीएमएवाई महेश कुमार, प्रखंड समन्वयक एसबीएम मुकेश कुमार, प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी माला घोष, तेजस्विनी के प्रखंड समन्वयक भानु प्रिया, अंचल निरीक्षक उमेश  वैद्य, प्रधान कार्यकारिणी समिति माछीटांड़ राजेश सोरेन, पंचायत सचिव अनुज कुमार झा के अलावा कई ग्रामीण मौजूद थे।

अमर राजा:-

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें