Katoriya News: कटोरिया पंचायत आठवें चरण का पंचायत चुनाव परिणाम घोषित नए चेहरे ने जमाया कब्जा चार पुराने मुखिया ने बचाई सीट

ग्राम समाचार,कटोरिया,चांदन,बांका। राज्य में हो रहे पंचायत चुनाव की आठवां चरण परिणाम देर शाम तक घोषित हो गई जिसमें कटोरिया प्रखंड के 15 पंचायत का चुनाव परिणाम में 11 नए चेहरे ने मुखिया पद से जीत हासिल करने में कामयाब हुए। वहीं चार पंचायत के मुखिया ने बड़े ही कांटे की टक्कर से कुछ ही मतों से विजई होकर अपनी छवि को बचाने में कामयाब रहे। ज्ञात हो कि पहले चरण से ही पंचायत चुनाव परिणाम में मुखिया परिवर्तन का दौर चल रही है जो आज भी दिख रही है चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों ने अंतिम दौर तक मतदाता को लुभाने के लिए सारी ताकत झोंक रखा है। लेकिन मतदाता अंतिम दिनों तक प्रत्याशियों के समर्थन गोलबंद होकर अपने भावी प्रत्याशी को चुनकर भेजने का काम कर रहा है लोगों के मन में बदलाव ही 

बदलाव करने का मन बना चुका है जिसे लेकर बांका जिले के चांदन प्रखंड में आगामी 29 नवंबर को नौवें चरण का पंचायत चुनाव कि चुनाव प्रचार आज देर रात समाप्त हो चुकी है आठवें चरण का पंचायत चुनाव परिणाम को देख प्रत्याशियों की धड़कन भी तेज हो गई है। कटोरिया प्रखंड के 15 पंचायतों में सबसे भारी मतों से जीतने वाली नया चेहरा महिला मुखिया प्रत्याशी तरगच्छा पंचायत से अपने प्रतिद्वंदी सीमित देवी को 1559 मतों से पराजित कर जीत हासिल की जिसमें सबसे कम मतों से पराजित करने वाले जमदाहा पंचायत से बंदना देवी को 28 मतों से पराजित कर रानी कुमारी ने मुखिया पद से जीत हासिल कर ली। इसी प्रकार जीत हासिल करने में पंचायत मोथा वाडी से सुनीता देवी, हड़हार से सोनी देवी बड़वासनी से अमलेश कुमार, डोमसरणी से अनीता देवी, देवासी से उर्मिला देवी, भोडसार भेलवा से इंद्रावती देवी, दामोदरा से नकुल ततवा, मनिया से जानकी देवी, बसमता से सरिता कुमारी, कोल्हासार से वसीम हुसैन, कटियारी से सोनेलाल हासदा, लकरामा से कमलाकांत यादव, वहीं जयपुर पंचायत से सुनीता मुर्मू ने जीत हासिल की। वहीं जिला परिषद पूर्वी क्षेत्र से गायत्री देवी एवं उत्तरी क्षेत्र से अंजना देवी ने जीत दर्ज की। आठवें चरण के परिणाम से जिले में जगह जगह चर्चा का विषय बना हुआ है।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें