Godda News: जिले के 5 पंचायतों में आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगाया गया शिविर








ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- राज्य सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विगत 3 दिनों से शुरू हुए 28 दिसंबर तक चलने वाले "आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत आज गोड्डा जिले के बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत बाघमारा, मेहरमा प्रखंड अंतर्गत शंकरपुर, पथरगामा प्रखंड अंतर्गत कोरकाधाट, गोड्डा प्रखंड अंतर्गत ढोढ़री एवं पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत बक्सरा पंचायत में सरकारी योजनाओं का शिविर लगाया गया। इस शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं के स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। शिविर में पेंशन आदि से जुड़ी समस्याओं का भी निराकरण किया गया। लगाए गए स्टॉल में सहकारिता विभाग, कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विभाग, सामाजिक सुरक्षा, जेएसएलपीएस, प्रज्ञा केंद्र, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, बैंक से संबंधित मामले, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाया गया। जिसमें आमजनों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के साथ हीं समस्याओं का समाधान किया गया। साथ हीं कोविड वैक्सिनेशन कैम्प भी लगाया गया, जहां शेष बचे लोगों का टीकाकरण किया जा सके। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में दिनांक 16.11.2021 से 28.12.2021 तक में गोड्डा जिले अंतर्गत सभी पंचायतों में "आपके अधिकार - आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त द्वारा आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए गए । वहीं कार्यक्रम के माध्यम से आए हुए सभी आवेदनों की ऑनलाइन इंट्री ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। जिससे जिला स्तर पर समस्याओं का समाधान एवं त्वरित गति से उनका निष्पादन किया जा सके। आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिकायतों के निष्पादन, योजनाओं से नए लाभुकों को लाभांवित करना और परिसंपत्तियों का वितरण करना है।"आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों के अंतर्गतन प्राप्त, निष्पादित एवं लंबित आवेदन इस प्रकार हैं:- बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत बाघमारा पंचायत में प्राप्त आवेदन की संख्या 710 प्राप्त हुआ। मेहरमा प्रखंड अंतर्गत शंकरपुर पंचायत में प्राप्त आवेदन की संख्या 447, निष्पादित आवेदन की संख्या 168 एवं लंबित मामले 279, पथरगामा प्रखंड अंतर्गत कोरकाधाट पंचायत में प्राप्त आवेदन की संख्या 658, निष्पादित आवेदन की संख्या 415 एवं लंबित मामले 243, गोड्डा प्रखंड अंतर्गत ढोढ़री पंचायत में प्राप्त आवेदन की संख्या 640, निष्पादित आवेदन की संख्या 426 एवं लंबित मामले 214 एवं पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत बक्सरा पंचायत में प्राप्त आवेदन की संख्या 834, निष्पादित आवेदन की संख्या 468 एवं लंबित मामले 366 रहे।उपरोक्त कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में जिले से प्रतिनियुक्त किए गए विभिन्न पदाधिकारी गण, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, विभिन्न पंचायतों के मुखिया , प्रमुख, अन्य जनप्रतिनिधि, स्थानीय ग्रामीण सहित अन्य उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें