Chandan News: दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत तीन की हालत गंभीर

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड से एक बड़ी दुखद घटना सामने आ रही है जानकारी के अनुसार बीते रात्रि चांदन देवघर मुख्य सड़क के  बियाही मोड़ के समीप काली मंडप के करीब एक कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए जिसमें बैठे रोहित कुमार पिता राजेश कुमार, रोशन कुमार पिता राजेश चौधरी, गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।जिसकी सुचना पर चांदन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त कार के साथ घायल युवक को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदन पहुंचाया जहां उपस्थित चिकित्सक प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु देवघर भर दिया। दूसरी ओर 


बिहार झारखंड बॉर्डर स्थित कुशवाहा पेट्रोल पंप के समीप दो बाइक आमने-सामने की टक्कर में चांदन प्रखंड के गौरीपुर पंचायत के मंडली गांव निवासी पारो तांती पिता नरेश तांती गंभीर रूप से जख्मी हो गया वहीं दूसरी बाइक सवार झारखंड जसीडीह थाना क्षेत्र केनवनकाटी निवासी विकास कुमार यादव पिता जसराज यादव गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे राहगीरों की मदद से इलाज हेतु देवघर सदर अस्पताल ले गया जहां इलाज के दौरान विकास कुमार को मौत हो गई। जिसे लेकर देवघर पुलिस ने मृत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विकास कुमार की आकस्मिक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन, प्रधान संपादक, बाँका, (बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें