Chandan News: नौवें चरण पंचायत चुनाव को लेकर वाहन जमा करने का कार्य शुरू लॉक बुक खुलवाने की लगी भीड़

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड में नौवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। विभिन्न कोषांग का काम अंतिम चरण में है। पंचायत चुनाव में मतदान कर्मी एवं मतदान सामग्री को आने जाने के साधन के लिए चंदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार आनंदपुर गोपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के के निर्देश पर वाहन की जब्ती भी शुरू कर दी है। जिसे लेकर प्रखंड परिसर एवं आनंदपुर ओपी परिसर में दर्जनों वाहन जप्त किया जा चुका है। जप्त वाहन मालिकों नहीं अपने अपने वाहन का जरूरी दस्तावेज जमा कर लॉग बुक 

खुलवाने में लग गए हैं। जप्त किए गए वाहन से पीसीसीपी मतदान कर्मियों को बूथ तक ले जाने आने एवं ईवीएम, वॉलेट पेपर, मत पेटी मतदान बूथों तक ले जाने के लिए चार पहिया वाहनों की जरूरत है। वाहन कोषांग पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव के लिए वाहनों की जप्त करने का आदेश प्राप्त हुआ है। सभी वाहनों को प्रखंड कार्यालय परिसर में एकत्रित किया जा रहा है। इसको लेकर निर्वाचन कर्मियों को लगाया गया है। ताकि समय से सभी वाहन का लॉगबुक खोला जा सके। जिसकी प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गई है। प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडियो राकेश कुमार एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का हर बूथ पर जा जाकर मतदान स्थल जायज़ा ले रहे हैं। 

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन, प्रधान संपादक, बाँका, (बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें