Chandan News: प्रखंड के विभिन्न सेंटरों में 7 नवंबर को कोविड टीकाकरण का महाअभियान

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। कोविड-19 वैश्विक महामारी के नियंत्रण एवं इससे सुरक्षा प्रदान करने हेतु राज्य सरकार द्वारा छह माह में छह करोड़ आच्छादन लक्ष्य को प्राप्त किए जाने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों अभियानों को आयोजित किया जा रहा है। जिसे लेकर  जिलाधिकारी के निर्देश पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिनांक 6 नवंबर  2021 को वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा की गई थी! तथा निर्देश दिया गया था कि 7 नवंबर 2021 रविवार को प्रखंड के सभी पंचायतों में विशेष महाअभियान चलाकर वैक्सीनेशन कराया जाना है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानदार का सहयोग अपेक्षित रहेगी।जिसे लेकर चांदन प्रभारी चिकित्सक ऐ के सिन्हा के नेतृत्व में कुल 33 वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया है। जिसमें आंगनवाड़ी डुमरिया, धावाकोल, हटिया पाथर, कोवादह,टांगेसर,गढवा अम्तुआ,डिम्बाखार, बरसारा,उपरभेलवा,पेसराहा,झिलुवा,डूमरडीहा, पहाड़पुर,पिपरा,भुसी,हरदेडीह,आका,निचा झिलुआ, 

फतेहपुर,कुसुमजोरी,मुसकोड़वा,लिलावरण,दुधीकुरा,दहगिलवा,जोकटाहा, सतभैया,अमजोरा,गरभुडीह,भेरोडीह आंगनवाड़ी के अलावे 9 टू 9 वैक्सीनेशन सेंटर भैरोगंज, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सूईयां, एवं पुरानी अस्पताल चांदन को वैक्सीनेशन सेंटर चिन्हित किया गया है। जहां टीका कर्मी एएनएम गीता कुमारी, चुन्नी कुमारी, प्रमिला हसदा, बबीता कुमारी, सुधा कुमारी, विद्यालक्ष्मी भारती, अनीता मुर्मू, निर्मला हसदा, प्रतिमा कुमारी, संजू कुमारी, पूजा कुमारी, शांतिना मुर्मू, इत्यादि के साथ आंगनवाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता अपेक्षित रहेगी। इसमें प्रखंड के सभी विभागों को इस महा अभियान को सफल बनाने हेतु प्रखंड के वीडियो राकेश कुमार, अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य, सीडीपीओ वंदना दास बी पी आर ओ हरिमोहन कुमार, कल्याण पदाधिकारी भोला दास, इत्यादि के साथ समुदायिक स्वास्थ्य में चांदन के हेल्थ मैनेजर डॉ यश राज, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार, यूनिसेफ बीएम पंकज झा, बीसीएम अफताब आलम, केयर इंडिया बीएम उदय कुमार, यूनिसेफ बीएम पंकज झा चिकित्सक जय किशोर कुमार, भोला नाथ गोराई, इत्यादि सभी पदाधिकारी अपने अधिनस्थ निर्धारित स्थान पर अधिकतम टीकाकरण कराने हेतु भ्रमण शील रह कर टीकाकरण करना सुनिश्चित किया गया है। आशय की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ यश राज ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड के सभी सेंटरों पर वैक्सीनेशन गती के लिए शिविर आयोजित की गई है। इस वैक्सीनेशन अभियान में कार्यशील कार्यपालक के निर्देश पर टीका कर्मी एएनएम, आशा, सेविका कोल्ड चैन होल्डर, एवं वाहन चालक एवं वर्णित पदाधिकारियों को 150 रुपए की लंच की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही अभियान की महत्ता देखते हुए आवश्यकतानुसार टीकाकरण हेतु आवश्यक मानव दल एवं वाहन की संख्या को भी बढ़ाया जा सकता है। जिसकी भुगतान राज्य सरकार की प्रासंगिक पत्र के मद से उपलब्ध की जाएगी।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें