Bounsi News: दो अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्ति हुए गंभीर रूप से जख्मी, किया गया रेफर

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी बाजार के डेम रोड में सोमवार को पुलिस गश्ती वाहन से ठोकर लगने से खाद व्यवसाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार बौंसी डैम रोड निवासी खाद एवं पुस्तक विक्रेता आजाद पुस्तक भंडार के संचालक 55 वर्षीय विजय जायसवाल सैलून जा रहे थे। इसी क्रम में डेम रोड में पुलिस की गश्ती वाहन ने पुस्तक विक्रेता को ठोकर मारी। घटना के बाद वह जमीन पर गिर गए। जिसके बाद पुलिस कर्मियों के द्वारा वाहन से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां 

ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक पंकज कुमार ने प्राथमिक उपचार किया तथा बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया। घटना के बाद बौंसी पुलिस इंस्पेक्टर गोपाल कुमार सिंह के निर्देश पर थाना आए पुलिस पदाधिकारियों ने मामले की पड़ताल की। जबकि इंस्पेक्टर ने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। दुर्घटना में व्यवसाई के हाथ की उंगली के साथ-साथ पांव के दो जगहों पर और भी गंभीर चोट लगी है। बताया गया कि, हाथ की हड्डी टूट गई है। वहीं दूसरी ओर बौसी थाना क्षेत्र के पावड़ारामपुर गांव में सोमवार को छत पर कद्दू तोड़ने के क्रम में गिर जाने पर 46 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जानकारी के 

अनुसार पावड़ा रामपुर निवासी सिंघो दास का पुत्र मुकुल दास घर के छत पर छठ पर्व को लेकर कद्दू भात के लिए कद्दू तोड़ने के लिए चढ़े थे। इसी बीच पैर फिसल जाने के कारण वह छत से नीचे गिर पड़े। जिसके बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। परिजनों द्वारा जख्मी व्यक्ति को उपचार के लिए बौंसी रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर पंकज कुमार के द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया। जख्मी के दाहिने पांव में चोट लगी है। इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए जख्मी को भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें