ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित मधुसूदन मंदिर में सोमवार को देवोत्थान एकादशी के दिन पूजा अर्चना करने काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। सुबह होते ही श्रद्धालु मधुसूदन मंदिर में पहुंचकर भगवान को पंचामृत से स्नान कराया। वहीं पापहरणी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में
काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। देवोत्थान एकादशी को लेकर बौंसी बाजार में खरीदारों की भीड़ लगी रही। बाजार में गन्ना, शकरकंद सहित अन्य फलों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के पूजन सामग्री खरीदने वालों की भीड़ लगी रही। मालूम हो कि, प्रसिद्ध मधुसूदन मंदिर में देवोत्थान एकादशी को लेकर बौंसी के अलावा झारखंड से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें