ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के कुशवरना गांव में शादीशुदा दो बच्चे की 25 वर्षीय मां ने घरेलू कलह की वजह से आत्महत्या कर ली। घटना रविवार की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्मल कुमार की पत्नी गीता देवी ने पारिवारिक झगड़े में गुस्से में आकर साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। वहीं बताया गया कि, महिला की मृत्यु होने के बाद पति के द्वारा मृतिका के मायके वाले को
सूचना दी गई। मायके वालों के आने के बाद पति के साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की गई। जिसके कारण वह कुछ समय के लिए गांव से गायब हो गए थे। इधर सूचना मिलने के बाद बंधुआकुरावा पुलिस सोमवार को महिला के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि, मामले की छानबीन की जा रही है। आवेदन अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। प्राप्त आवेदन के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें