Banka News: नशीले पदार्थों की बुराईयों का प्रचार-प्रसार कर लोगों में नशीले पदार्थो को परित्याग करने की चेतना जागृत करने हेतु विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित

ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। आयुक्त उत्पाद, बिहार, पटना के पत्रांक - 11 / विविध (नशा मुक्ति) - 16-12/2017-6505 दिनांक 09.11.2021 द्वारा सूचित किया गया है कि, 26 नवम्बर नशा मुक्ति दिवस के रूप में घोषित है। मद्य निषेध नीति के कार्यान्वयन हेतु सभी प्रकार की नशीले पदार्थों की बुराईयों का प्रचार-प्रसार कर लोगों में नशीले पदार्थो को परित्याग करने की चेतना जागृत करने हेतु विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान पटना स्थित ज्ञान भवन, पटना में प्रस्तावित है, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री बिहार मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। माननीय मुख्यमंत्री का अभिभाषण का Live Video Streaming किया जायेगा, जिसका प्रसारण सभी जिलों में कराया जाना है। बांका जिला मुख्यालय में यह कार्यक्रम चन्द्रशेखर सिंह नगर भवन, बांका में आयोजित किया जायेगा, जिसमे Live Video Streaming से संबंधित सभी उपकरणों की व्यवस्था अधीक्षक, मद्य निषेध, बांका करेंगे। इस कार्य में सभी प्रकार के तकनीकी सहयोग आई०टी० प्रबंधक, बांका अपने स्तर से करेंगे। दिनांक 26.11.2021 को सम्पूर्ण कार्यक्रम के आयोजन हेतु रवि प्रकाश, भा०प्र०से०, उप विकास आयुक्त, बांका को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया किया गया है। उक्त कार्यक्रम का आयोजन अपने पर्यवेक्षण में करेंगे तथा अभिभाषण का लाईव प्रदर्शन का लाभ उठाने के लिए अधिक-से-अधिक लोगों, जिसमें प्रबुद्ध वर्ग के साथ-साथ आम लोगों को भी आमंत्रित किये जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे। जीविका, आशा कार्यकर्त्ता और कला जत्था के माध्यम से नशीले पदार्थ और जहरीली शराब या ताड़ी से हुई मौत के 

पूर्वोदाहरण की जानकारी के साथ-साथ उनके सेवन के अन्य दुष्परिणामों का सम्पूर्ण जिला में प्रचार-प्रसार किया जायेगा। जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका, बाका जीविका के माध्यम से जिला कार्यक्रम प्रबंधक, स्वास्थ्य विभाग, बांका आशा कार्यकर्ता के माध्यम से एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, बांका कला जत्था के माध्यम से सम्पूर्ण जिले में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करायेंगे। जहरीली शराब एवं ताड़ी से हुई मौत के पूर्वोदाहरण की जानकारी सभी थानाध्यक्ष, बांका जिला प्रसारित करायेंगे। दिनांक 26.11.2021 को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जिसमें स्थानीय विद्यालयों के छात्र / छात्राओं को शामिल किया जायेगा और पोस्टर बैनर के माध्यम से नशीले पदार्थ और जहरीली शराब के दुष्परिणाम को प्रदर्शित किया जायेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी, बांका इसका अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बांका जिला अपने स्तर से सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियो से समन्वय स्थापित करते हुए अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। बांका जिला के उच्च विद्यालयों में निबंध लेखन, चित्रकला, वाद-विवाद एवं अन्य प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को नेशनल बुक ट्रस्ट का स्वतंत्रता संग्राम / महापुरूषों की जीवनी से संबंधित ज्ञानवर्द्धक पुस्तकें पुस्कार स्वरूप दी जायेगी तथा सभी प्रतिभागियों के लिए अल्पहार की व्यवस्था की जायेगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी, बांका सभी उच्च विद्यालयों में इसका अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे एवं इसका अनुश्रवण करेंगे। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें