Banka News: श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है जॉब कैंप,जिसमें मिलेगा निजी कंपनियों में काम करने का मौका

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। 

रोजगार पाने हेतु इच्छूक शिक्षित युवक / युवतियाँ Inter, Graduation / M.B.A. एवं ITI पास को निजी कम्पनी में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा जॉब कैम्प लगा कर प्रदान की जा रही है। सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि जिला नियोजनालय, बाका में दिनांक 25.11.2021 समय - 11:00 पूर्वाहन से 03:00 बजे अपराहन तक नियोजक Cisco Aqua Pvt. Ltd. Patna द्वारा अपने अधिनस्थ कुल 108 रिक्त विभिन्न पदों के विरुद्ध नियुक्ति हेतु सुयोग्य उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा। उक्त जॉब कैम्प मे केवल निजी क्षेत्र की रिक्तियाँ रहेंगी। अतः रिक्ति एवं नियुक्ति (सेवा) की शर्तों तथा चयन के मापदंड के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेवार होगें। नियोजनालय मात्र एक सुविधा प्रदाता के रूप में कार्यरत रहेगा। उक्त नियोजक द्वारा अधिसूचित रिक्तीयॉ की 

विवरणी निम्न प्रकार है। सेल्स ऑफिसर योग्यता इन्टर / स्नातक, उम 19 से 25 वर्ष साथ ही तीन वर्ष का अनुभव, सेलरी 10 हजार 15 हजार, पद सर्वे इक्सयूटिव योग्यता इंटर पास उम्र 19 से 25 वर्ष, सेलरी 9.5 हजार से 12 हजार, पद टेल कॉलर योग्यता इंटर पास, उम्र 19 से 25 वर्ष, एक वर्ष का अनुभव, सेलरी 8 हजार से 10 हजार, पद एच आर जेनरल योग्यता स्नातक / एम. बी. ए. उम्र 20 से 33 वर्ष अनुभव दो से पाँच वर्ष, सेलरी 15 हजार से 25 हजार, पद सेल्स मैनेजर योग्यता इंटर / स्नातक उम्र 20 से 33 वर्ष अनुभव तीन वर्ष, सेलरी 10.5 हजार से 16 हजार पद मल्टीटास्कींग योग्यता इंटर उम्र 19 से 25 वर्ष, सेलरी 9 हजार से 12 हजार, पद कार्यालय सहायक योग्यता इंटर, उम्र 19 से 25 वर्ष, सेलरी 9 हजार से 12 हजार, पद मार्केटिंग मैनेजर योग्यता स्नातक, उम्र 20 से 33 वर्ष, अनुभव 2 वर्ष, सेलरी 11 हजार से 20 हजार, पद आर0 ओ0 टेक्नीशियन योग्यता इंटर / आई०टी०आई०, उम्र 20 से 33 वर्ष, अनुभव दो वर्ष, सेलरी 13 हजार से 20 हजार तक उपरोक्त पद के लिए आवेदक अपना बायोडाटा, मार्कशीट, आधार कार्ड एवं रंगीन फोटो के साथ जिला नियोजनालय बाका तेलीया में आकर दिनांक 25.11.2021 को आयोजित चयन शिविर में भाग ले सकते है। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें