Rewari News : नई अनाज मण्डी में रामलीला में तीसरे दिन सीता स्वयंवर परशुराम-लक्ष्मण संवाद ने बटोरी तालियां,



श्री शिव रामलीला समिति द्वारा रामलीला के तीसरे दिन सीता स्वयंवर का भव्य मंचन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए श्री शिव रामलीला समिति के महासचिव दीपक मंगला अध्यक्ष रेवाड़ी मण्डल भाजपा ने बताया कि रामलीला के तीसरे दिन सीता स्वयंवर से भगवान राम के राजलितक की घोषणा तक की की लीला का भव्य मंचन किया गया। तीसरे दिन की लीला का शुभारंभ मुख्यातिथि डा0 आत्मप्रकाश यादव, उनकी धर्मपत्नी अंजू यादव व डा0 वेद प्रकाश यादव ने रिबन काटकर किया। ततपश्चात मुख्यातिथि द्वारा रामलीला में दर्शकों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलवाई गई।



कार्यक्रम का मंच संचालन पार्षद एडवोकेट भूपेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया तथा एडवोकेट नितेश अग्रवाल ने प्राउंटर की भूमिका निभाई। तीसरे दिन की रामलीला में राम आशीष शर्मा, लक्ष्मण नवीन लखेरा, सीता प्रदीप शर्मा, सहेलियां-उमेश, रक्षित, मोहित, जनक श्रीकिशन, रावण डा0 श्याम बिहारी, परशुराम संजीव वशिष्ठ, मंत्री गिरिश सिंघला, राजे, राजेश भईया, राजेश सैनी, अनिल व मनीष सैनी, राजा विपिन, पवन, दुष्यंत, अशोक मुदगिल, विश्वामित्र प0 किशनचंद वशिष्ठ, दशरथ बी.डी. अग्रवाल, गुरू वशिष्ठ प0 दलिप शास्त्री, नाई अशोक शर्मा, द्वारपाल उज्जवल, नरेश, भरत नितिन चावरिया व शत्रुघन का अभिनय नरेंद्र रामपुरा ने किया।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें