Rewari News : मेघनाद-लक्ष्मण के बीच हुआ घनघोर युद्ध हनुमान लाए संजीवनी बूटी

 

रामलीला के 9वें दिन की रामलीला में रामा दल से अंगद को रावण की लंका में भेजना, राजकुमार के साथ युद्ध, रावण-अंगद संवाद, मेघनाद-लक्ष्मण युद्ध, लक्ष्मण मूर्च्छा, हनुमान द्वारा कालनेमी की पिटाई, संजीवनी बूटी लाना, भरत-हनुमान वार्ता, लक्ष्मण का जीवित होना जैसे मनमोहक दृश्य दिखाए गए। कार्यक्रम का मंच संचालन पार्षद एडवोकेट भूपेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया तथा मीडिया व प्राउंटिग का कार्य एडवोकेट नितेश अग्रवाल ने किया। 


लीला का शुभारंभ मंच संचालक भूपेंद्र गुप्ता की माता जी सम्पति देवी व उनकी धर्मपत्नी रीना गुप्ता ने रिबन काटकर किया। ततपश्चात मुख्यातिथियों द्वारा रामलीला में दर्शकों को आस-पड़ोस को स्वच्छ रखने भी शपथ दिलाई गई। रामलीला में संस्था के प्रधान अजय मितल, मुख्य संरक्षण नरेश मितल, उपप्रधान राजेश अग्रवाल, हरकेश यादव, राकेश कुमार, स्टेज इंचार्ज अनिल अग्रवाल, कान्ता अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, अलका माकोल, मनोज यादव, गिरिश सिंघला, डा0 आत्मप्रकाश, प्रभा बरेजा की विशेष उपस्थिति रही।


रामलीला में राम आशीष शर्मा, लक्ष्मण नवीन लखेरा, सीता प्रदीप शर्मा, रावण रावण संजीव वशिष्ठ, सुग्रीव दुष्यंत मुदगिल, हनुमान विपिन अग्रवाल, अंगद नितिन, जामवन्त राजेश वर्मा, विभिषण बीडी अग्रवाल, मेघनाद डा0 श्याम बिहारी, भरत मुकेश चावरिया, मंत्री अनिल, मनीष, राजेश भैया, राजेश सैनी, द्वारपाल उज्जवल, नरेश वशिष्ठ, राक्षस सेना में प0 किशनचन्द वशिष्ठ, बबलू, निक्कू की मुख्य भूमिका रही।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें