Rewari News : महाराजा अग्रसेन जी की 5145वी जयंती का भव्य आयोजन अग्रवाल सभा द्वारा किया गया



अग्रकुल प्रवर्तक व समाजवाद के प्रतीक महाराजा अग्रसेन जी की 5145 वी जयंती का भव्य आयोजन अग्रवाल सभा रजिO द्वारा किया गया।उक्त जानकारी देते हुए जयंती के चेयरमैन गिरीश सिंगला ने बताया कि प्रातः 9 बजे आज अग्रसेन चौक स्थित महाराजा अग्रसेन जी को मालार्पण व ध्वजारोहण कर पूजाअर्चना की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नेहा मित्तल ने 11 किलो का केक काटकर महाराज जी का जन्मोत्सव मनाया। समारोह में आये हुए सभी अग्र बंधुओं का फटका पहनाकर स्वागत किया गया।आज के इस कार्यक्रम में सभी अग्र बंधुओं ने उपस्थित होकर एकता व समाजवाद का संदेश दिया। उक्त जानकारी देते हुए गिरीश सिंगला ने बताया कि आगामी 10 अक्टूबर रविवार को बालभवन में सायं 5:00 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें गरबा और डांडिया का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 



इसमें इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप मे वैश्य समाज के अध्यक्ष बृजलाल गोयल कोसली वाले व विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल शिरकत करेंगे। इस समारोह में बच्चों के लिए झूलों का विशेष प्रबंध किया गया है। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के प्रधान राधेश्याम गुप्ता, उप प्रधान मुकेश कुमार अग्रवाल भट्टे वाले, सचिव विनयशील गोयल कोसली वाले, सहसचिव बनवारी लाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल,अग्रसेन चौक के चेयरमैन नरेश मित्तल,रिपुदमन गुप्ता,मनीष अग्रवाल,जयंती के चेयरमैन गिरीश सिंगला तथा समाज के सभी अग्रबंधु इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे और सभी ने महाराज जी का जन्मोत्सव मनाया।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें