Katoriya News: बिहार के मजदूर का दिल्ली में हुआ मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ग्राम समाचार,कटोरिया,बांका। कटोरिया थाना अंतर्गत बड़वासनी पंचायत के रामपुर से एक दुखद घटना प्रकाश में आया।  बताते चलें कि बड़वासनी पंचायत के रामपुर गांव निवासी मांडू मंडल के पुत्र 37 वर्षीय तुलसी मंडल अपने गरीबी की हालत में बाहर दिल्ली कमाने गए थे। और एक ट्रक  में ड्राइवरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। इसी क्रम में शनिवार रात अचानक शरीर में बेचैनी दर्द की शिकायत से तबीयत बिगड़ जाने पर स्थानीय लोगों ने पुरैनी के पंजाबी कॉलोनी स्थित सुदर्शन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां हालत बिगड़ता देख उसे सरकारी होस्पिटल राजा हरिश्चन्द्र ले गए। लेकिन वहां भी कोई सुधार नहीं होने पर 

डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के अंबेडकर हॉस्पिटल रोहिणी भेज दिया। भगवान को कुछ और ही मंजूर था जहां इलाज के दौरान अधेड़ युवक तुलसी मंडल की रविवार 3 सितंबर सुबह सात बजे मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक तुलसी मंडल दुर्गा पूजा में घर जाने के लिए पूरी तैयारी के साथ 13 अक्टूबर रेलवे टिकट कंफर्म भी कर लिया था। इधर मौत की खबर सुनते ही परिजनों में एकाएक कोहराम मच गया। सभी के जुबां से एक बात निकल रही थी कि कौन जानता था कि दुर्गा पूजा में कुछ ही दिनों पहले बेटा तुलसी इस दुनियां से अलविदा हो जाएगा। इधर दिल्ली में रह रहे मृतक के साला के अलावा पवन मंडल, राजकिशोर मंडल इत्यादि ने मृत शव को एम्बुलेंस से जब गांव पहुंचा तो परिजन के साथ साथ 

रामपुर गांव वासियों के लोगों के आंखें नम हो गई। मृत पति का शव देखते ही पत्नी रेशमी देवी दहाड़ मारकर रोने लगी और तो और मृत पति के सीने से लिपट कर बार बार बेहोश होने लगी और कहने लगी कि "अबै हमरो के देखतो हो राजा,हमरो के छोड़ी के चली गेलहो एगो बेटीया के कैसे बियाहवो हो राजा" जिसे देखते हुए 15 वर्ष का पुत्र मिट्ठू कुमार, व अमित कुमार,बेटी नेहा कुमारी, के साथ मां गुलाबी देवी, वृद्ध पिता मांडू मंडल, भाई शिव नारायण मंडल, इत्यादि रो रो कर बुरा हाल है। घटना की खबर सुनते ही बड़वासनी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव ने मृतक के आश्रितों को मुखाग्नि के लिए अपनी ओर से ₹2000 नगद देकर संतावना दिया। मृत की घटना पर रामपुर के साथ-साथ बाघमारी गांव के लोगों में दिन भर मातम पसरा रहा। मृतक के घर में हो रहे चित्कार कि आवाज से पूरे गांव के लोग गमगीन माहौल में है। जिसे स्थानीय जनप्रतिनिधियों नहीं सरकार से उचित मुआवजा दिलाने की बात कही।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। 

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें