Chandan News: पंचायत चुनाव नामांकन हेतु प्रत्याशियों का काउंटर की रूपरेखा

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आगामी 29 नवंबर पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोर शोर से लगी हुई है। ज्ञात हो कि पंचायत चुनाव को लेकर 16 अक्टूबर से चांदन प्रखंड के 17 पंचायतों की अभ्यर्थियों ने नामांकन नाजिर रसीद कटवाने की प्रक्रिया जारी है जो 29 अक्टूबर तक जारी रहेगी। जिसमें 23 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया निर्धारित की गई है। जिसे लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचित पदाधिकारी राकेश कुमार के निर्देश पर शांतिपूर्ण नामांकन के लिए विभिन्न काउंटर बनाया गया है। जिसमें सभी पंचायतों के मुखिया पद, सरपंच पद नामांकन स्थल के लिए प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी कार्यालय वेश्म चांदन, एवं पंचायत समिति पद नामांकन के लिए आईटी भवन नीचे तल्ला में निर्धारित की गई है। इसी क्रम में चांदन, बिरनिया, सिलजोरी, एवं कोरिया पंचायत के पंच पद के लिए RTPS काउंटर नंबर 1, गौरीपुर कुसुम जोरी चंदवारी दक्षिणी बार ने एवं पश्चिमी कटसकरा पंचायत के पंच पद के लिए काउंटर 


नंबर 2, उत्तरी वार्णे, पुर्वी कटसकरा,द०कसवा वसीला, एवं उत्तरी कसवा वसीला पंचायत के कांटेक्ट नंबर 3. धनुवसार,बडफेरा तेतरिया, बोड़ा सूइयां एवं असोढा पंचायत पंच पद के कोन्टर नंबर 4.वहीं वार्ड सदस्य पद नामांकन दाखिल करने के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चांदन के पुरानी भवन के काउंटर नंबर 1. में पश्चिमी कटसकरा, पूर्वी कट सकरा, एवं दक्षिणी बारने। काउंटर नंबर 2. में कोरिया एवं उत्तरी बारने, काउंटर नंबर 3. में चांदन एवं बिरनिया पंचायत, काउंटर नंबर 4. में चांदमारी एवं गौरीपुर, काउंटर नंबर 5. पर बडफेरा तेतरिया, एवं शीलजोरी पंचायत, काउंटर नंबर 6. पर असुढ़ा एवं कुसुमजोरी पंचायत, काउंटर नंबर 7. पर वोड़ासूइया एवं उत्तरी कसवा वसीला एवं काउंटर नंबर 8. पर धनुवसार एवं दक्षिणी कसवा वसीला पंचायत अभ्यर्थियों को नामांकन स्थल चिन्हित किया गया है। उपरोक्त आशय की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार के द्वारा सुनिश्चित किया गया। बताया कि कोरोना गाइडलाइन को विशेष ध्यान में रखते हुए पंचायत प्रत्याशियों को नामांकन पर्चा दाखिल किया जाना है। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें