Chandan News: आगामी 29 नवम्बर को पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा

ग्राम समाचार,चांदन,बांका।  जिले के चांदन प्रखंड में आगामी 29 नवम्बर को नवें चरण में प्रखंड के 17  पंचायतों में चुनाव होना है,जिसकी प्रशासनिक अधिकारियों ने शांति पुर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने की विधिवत तैयारी कर चुकी हैं। चुनाव को लेकर 23 अक्टूबर से विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल की कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार शुभ मुहूर्त मानकर 25 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने में उमड़ी भीड़ के चांदन निवर्तमान प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार दक्षिणी चांदन पंचायत समिति और इनके माता जी उषा देवी ने चांदन उत्तरी पंचायत से पंचायत समिति पद से नामांकन दाखिल किये।


वहीं प्रखंड के दक्षिणी वार्णे पंचायत के निवर्तमान मुखिया सुरेश यादव, मुखिया प्रत्याशी तुलसी रजक, एवं दक्षिणी वार्णे पैक्स अध्यक्ष हेमराज कुमार यादव की पत्नी सोनी देवी ने मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया। साथ ही साथ दक्षिणी वार्णे पंचायत के पंचायत समिति युवा प्रत्याशी समाजसेवी छोटे लाल भगत एवं चांदवारी पंचायत से किसान सलाहकार सुरेश यादव के पत्नी अनिता देवी ने पंचायत समिति पद से नामांकन पर्चा दाखिल किया। और जनता से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। और नामांकन दाखिल करने के बाद जनता के बीच पहुंच कर अधुरे कार्य को पूरा करने का भरोसा दिया।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन, प्रधान संपादक, बाँका, (बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें