Bounsi News: प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा के पहले दिन श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। दुर्गा पूजा के पहले दिन बौंसी प्रखंड क्षेत्र स्थित पुरानी हाट दुर्गा मंदिर सहित भिन्न-भिन्न गांव में गुरुवार को पहली पूजा आरंभ होते ही श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की एवं आशीर्वाद मांगा। मालूम हो कि, प्रखंड क्षेत्र के सभी मंदिरों में दुर्गा मां की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है। पुरानी हाट दुर्गा मंदिर, कैरी दुर्गा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंदिर में कोरोना गाइडलाइन के तहत पूजा अर्चना की जा रही है। पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की गई। वहीं महिलाओं एवं बच्चों में दुर्गा पूजा को लेकर काफी उत्साह देखा गया। 


मालूम हो कि, 2 वर्षों से दुर्गा पूजा उत्सव को कोरोना की वजह से सीमित कर दिया गया था। परंतु इस वर्ष पूजा समिति द्वारा दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। वहीं पूजा समिति को प्रशासन द्वारा मेला का आयोजन नहीं करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि पहले दिन मंदिरों में काफी कम भीड़ देखने को मिली। दुर्गा पूजा के कारण प्रखंड क्षेत्र का माहौल भक्ति में बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर बौंसी प्रखंड क्षेत्र के जयपुर दुर्गा मंदिर में मंदिर के पुजारी जय शंकर पांडे ने श्रद्धालुओं को बांग्ला पद्धति से मां दुर्गा की पूजा अर्चना करवाई। मंदिर में स्थानीय लोग भी पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। वहीं भोग लगाकर मां दुर्गा को प्रसन्न किया गया। इस दौरान भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। 

 कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें