Bounsi News: पंचायत चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को मिली मतदान सामग्री, बूथों पर किया गया रवाना, पंचायत चुनाव में 318 वाहनों की होगी जरूर

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड में 20 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय समीप आदित्य नाथ मेमोरियल डिग्री कॉलेज से मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री लेकर बूथों के लिए रवाना कर दिया गया। बताया गया कि, पंचायत चुनाव को लेकर 1344 मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिनमें 101 कर्मियों को रिजर्व रखा गया है। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि, पंचायत चुनाव की तैयारी लगभग 

पूरी हो चुकी है। मतदान कर्मियों को बूथों पर रवाना कर दिया गया है। इस दौरान प्रखंड कार्यालय के साथ साथ आदित्य नाथ मेमोरियल डिग्री कॉलेज में मतदान कर्मियों की काफी भीड़ रही। मालूम हो कि पंचायत चुनाव में 1364 प्रत्याशी अपने भाग्य को आजमाऐंगे। वहीं दूसरी ओर बौंसी प्रखंड में चौथे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मतदान कर्मियों एवं सेक्टर पदाधिकारियों के लिए वाहन कोषांग में वाहन को जमा कराया जा रहा है। 

आदित्य नाथ मेमोरियल डिग्री कॉलेज में वाहन कोषांग बनाया गया है। सोमवार को कोषांग के कर्मियों द्वारा कई प्रकार के वाहनों की धरपकड़ भी की गई है। बताया गया कि, पंचायत चुनाव के दौरान 318 वाहनों की जरूरत होगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बौंसी बाजार में खुद माइकिंग कर वाहन मालिकों को आदित्य नाथ मेमोरियल डिग्री कॉलेज में वाहन कोषांग में वाहन जमा कराने के लिए कहा। सोमवार को दिन भर वाहन कोषांग में लॉग बुक लेने के लिए वाहन चालकों की भारी भीड़ लगी रही।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें