Bhagalpur News:उपचुनाव में दोनों सीट जीतने पर बिहार में बनेगी राजद की सरकार – तेजस्वी



ग्राम समाचार, भागलपुर। तारापुर विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी अरुण कुमार की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रतिपक्ष के नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को असरगंज प्रखंड एवं तारापुर प्रखंड के मदारपुर, चौरगांव, छोटी कोरियन, असरगंज सहित विभिन्न जगहों पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। छोटी कोरियन के सभा को संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार ने जबरदस्ती हमारे प्रत्याशी को हर जगह हराकर सरकार बनाई है। पूरे बिहार में मात्र 12000 वोट मिलते तो आज तेजस्वी की सरकार आती। अगर दोनों सीट राजद जीतती है तो राजद की सरकार बनना तय है। तेजस्वी यादव ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में घोटाला युद्ध स्तर पर हुआ है। 33 करोड़ का सृजन घोटाला हुआ है। जिला एवं प्रखंड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है। किसानों को अनाज का समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है। अपराध का ग्राफ बढ़ा है। बिना घूस  दिए कोई काम नहीं हो रहा है। नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है। देश निजीकरण की ओर जा रहा है। देश के राष्ट्रीय संपत्ति को बेचा जा रहा है। मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में असरगंज एवं टटिया बंबर प्रखंड बना है। तारापुर एवं खड़गपुर अनुमंडल राजद के कार्यकाल में हुआ। तारापुर अनुमंडल स्वास्थ्य केंद्र राजद कार्यकाल में हुआ। नीतीश कुमार के राज में केवल घोषणाएं मिली जमीन पर कुछ नहीं दिखाई पड़ा। तेजस्वी यादव ने एक-एक वोट राजद प्रत्याशी अरुण शाह के लिए लालटेन पर बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर केंद्रिय पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, प्रत्याशी अरुण कुमार साह, प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु, मुकेश यादव, सरवर इमाम, बम बम यादव, ललन कुमार, संजय, विकास कुमार ,मनोहर यादव आदि मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें