Rewari News : दीनदयाल अंत्योदय योजना से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के गरीबों को मिला लाभ : हुकमचंद यादव

भाजपा जिला कार्यालय रेवाड़ी में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती जिला अध्यक्ष हुकमचंद यादव की अध्यक्षता में मनाई गई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व प्रदेश महामंत्री वीर कुमार यादव ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई।



कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वीर कुमार यादव ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय अपनी स्नातक की पढाई करने के बाद आर.एस.एस. के संपर्क में आए थे। वर्ष 1951 में उन्होने भारतीय जनसंघ की नींव रखी। भारतीय राजनीति में शशएकात्म मानववाद के दर्शन को प्रस्तुत करने वाले उपाध्याय का मानना था कि हिंदु कोई धर्म या संप्रदाय नहीं बल्कि भारत की राष्ट्रीय संस्कृति है। भाजपा उनकी इस विचारधारा का अनुसरण करती है और हर वर्ष उनकी जयंती को व्यापक रूप से मनाती है। एकात्म मानववाद व अंत्योदय के प्रेरणता भी डा0 दीन दयाल जी ही थे जिनके बताए मार्ग पर चलने का हम सब कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना चाहिए। वहीं जिला अध्यक्ष हुकमचंद यादव ने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय योजना की शुरूआत भारत सरकार द्वारा देश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के गरीबों को कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए की गई है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में उनके नाम से अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है जिस कारण आज पूरे देश में पंडित दीनदयाल जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है। उन्होने बताया कि कार्यालय पर जयंती मनाने के साथ-साथ पूरे जिले के हर मण्डलों व बूथों पर भी पंडित दीनदयाल जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई।


इस अवसर पर जिला महासचिव यशवंत भारद्वाज व ईश्वर चनीजा, उपाध्यक्ष सुनील ग्रोवर, मौसमी रानी, जसवंत सिंह, जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट नितेश अग्रवाल, रोहन, एडवोकेट कमल निम्बल, बाबूलाल छावड़ी, भूपेंद्र सिंह, महेश स्वामी, हंसराज यादव, नरेश दत्त वशिष्ठ, जितेंद्र कुमार, राम सिंह सांभरिया, मनवीर लांबा, यशवंत चौहान, दिनेश भार्गव, उमेद सिंह हंसाण, बलजीत सिंह यादव, कृष्णा, रामपाल यादव, जितेन्द्र कुमार, कुसुमलता नगर पार्षद, रेखा शर्मा, प्रेम सैनी, मनोज सैनी, जयवीर योगी, हिमांशु पालीवाल, विजय सिंह सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें