रेवाड़ी 24 सितंबर। हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल रविवार 26 सितंबर को बावल में कृषि अवसंरचना कोष विषय पर एक दिवसीय विचार गोष्ठी को संबोधित करेंगे।
हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ लिमिटेड (हरकोफेड) के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि अवसंरचना कोष विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी बावल के रूप पैलेस में रविवार को सुबह 10.30 बजे आरंभ होगी। सहकारिता मंत्री मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे तथा अपना संबोधन देंगे। इस अवसर पर सहकारिता से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा सहकारिता के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए यह कार्यक्रम बेहद उपयोगी होगा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें