भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी ने रेवाड़ी पहुंचकर पार्टी की आईटी टीम व मीडिया टीम से मुलाकात की। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा रेवाड़ी जिला अध्यक्ष मा0 हुकमचंद यादव ने बताया कि भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसको लेकर भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी ने रेवाड़ी रेस्ट हाउस पहुंचकर रेवाड़ी की मीडिया व पार्टी की मीडिया व आईटी टीम से मुलाकात की।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अरविंद यादव ने कहा कि मीडिया व सोशल मीडिया समाज का प्रमुख आयना है। समाज में क्या संदेश और कैसे देना है यह मीडिया भली भांति जानती है। आज के युग में मीडिया का सबसे योगदान है।
जिला अध्यक्ष हुकमचंद यादव ने कहा कि भाजपा रेवाड़ी का प्रत्येक पदाधिकारी पार्टी के प्रति समर्पित है। उन्होने कहा कि रेवाड़ी मीडिया व आईटी का काम सराहनीय है और वे आगे भी आईटी व मीडिया टीम की मजबूती पर बल देंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश सह प्रवक्ता वंदना पोपली ने कहा कि आज का युग नेटवर्किंग व सोशल मीडिया का है। उन्होने कहा कि मीडिया व सोशल मीडिया वो सबसे बड़ी ताकत है जो किसी भी सच्चाई को मजबूती से उठाती है। कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट नितेश अग्रवाल व आई टी प्रमुख एडवोकेट नवीन शर्मा ने किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री यशवंत भारद्वाज, विस्तारक उमेद सिंह, पंचायती प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बिजेंद्र यादव, सोशल मीडिया प्रभारी रूपेश जैनाबाद, सह आईटी प्रमुख यशवंत चौहान, श्याम यादव, योगेश राव, एडवोकेट राजेश सैनी, नीतिन गुप्ता, सावन सैनी व महेश सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें