Rewari News : रेवाड़ी की बेटी शिवांशी यादव ने देश और प्रदेश का बढ़ाया मान इसरो में हुआ चयन

रेवाड़ी, 16 सितंबर। ‘कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों...!’, प्रसिद्घ कवि दुष्यंत कुमार की कविता की इन पक्तियों को चरितार्थ कर दिखाया है रेवाड़ी जिला के गांव खुशपुरा की बेटी शिवांशी यादव ने। शिवांशी का चयन देहरादून के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ  रिमोट सेंसिंग (आईआईआरएस)-इसरो व आईटीसी विश्वविद्यालय ऑफ टवेंट नीदरलैंड के को-ज्वाईंट प्रोग्राम भू सूचना विज्ञान विज्ञान और पृथ्वी अवलोकन के लिए एमएससी में हुआ है। शिवांशी की इस सफलता पर उनके घर बधाई देने वालों का आन-जाना लगा हुआ है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भी स्वयं ट्वीट कर शिवांशी का बधाई दे चुके हैं। सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘हरियाणा की बेटी व चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की छात्रा शिवांशी यादव का चयन स्नातकोत्तर डिग्री के लिए इसरो में होने पर बधाई व शुभकामनाएं। आप जीवन में नई बुलंदियों को छुएं, ऐसी कामना है’ ।



मूल रूप से रेवाड़ी जिले के गांव खुशपुरा की रहने वाली शिवांशी की प्रारंभिक पढ़ाई रेवाड़ी से जबकि दसवीं के बाद 12वीं तक की पढ़ाई झज्जर से की है। इसके पश्चात बी-टेक कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियररिंग एंड टेकनॉलॉजी सीसीएस एचएयू हिसार से की है। शिवांशी बताती हैं कि उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में उनके परिवार का पूरा स्पोर्ट मिला है। वे अपने पिता विजय कुमार यादव को अपनी प्रेरणा मानती है। शिवांशी के पिता इंजीनियर विजय कुमार यादव मेवात में कृषि विभाग में सहायक कृषि अभियंता के पद पर कार्यरत हैं जबकि माता पुष्पा यादव गृहिणी हैं।
शिवांशी का नाम उन 10 विद्यार्थियों में शामिल है जिनका चयन इसरों में हुआ है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की छात्रा शिवांशी यादव का चयन स्नातकोत्तर डिग्री के लिए इसरो में हुआ है। अब शिवांशी यादव इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग, इसरो देहरादून से जियो इंफोर्मेटिक्स एंड अर्थ ऑबजर्वेशन में मास्टर डिग्री करेगी। यह एक दो वर्षीय कार्यक्रम है जिसके तहत एक वर्ष तक इसरो और इसी डिग्री के दूसरे वर्ष की पढ़ाई नीदरलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ टवेंटी, आईटीसी से करेगी। खास बात यह है कि इस कोर्स के लिए देशभर से केवल 10 विद्यार्थियों का चयन हुआ है और शिवांशी उनमें से एक है।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें