हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में देशभक्ति और संस्कार निर्माण का कार्यक्रम ‘‘देश हमें देता है सब कुछ-हम भी तो कुछ देना सीखें’’ का आयोजन 5 सितम्बर रविवार प्रातः 7 बजे पंजाबी धर्मशाला पर किया जा रहा है। संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने बताया कि हरको बैंक के चेयरमैन डा. अरविन्द यादव मुख्यातिथि रहेंगे। पंजाबी बिरादरी के प्रधान प्रेमनाथ गेरा व समाजसेवी एडवोकेट सुनील भार्गव विशिष्टातिथि की गरिमा बढ़ायेंगे। ब्राह्मण सभा के नवनिर्वाचित प्रधान चन्द्रशेखर गौतम का संस्था द्वारा अभिनंदन किया जायेगा। प्रमुख शिक्षाविद डा. रेखा गर्ग व किशोरी लाल नंदवानी, उपप्रधान वीर भगतसिंह युवा दल को विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा। समाजसेवी कृष्ण लाल मेहता कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। संस्था के सहसंयोजक परवीन ठाकुर देशभक्ति के गीतों पर नृत्यम का आनंद दिलायेंगे।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : ‘‘देश हमें देता है सब कुछ-हम भी तो कुछ देना सीखें’’ कार्यक्रम 5 सितम्बर को होगा : दिनेश कपूर
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें