ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा थाना क्षेत्र के माराटीकर गांव में मोड़ के पास बुधवार दोपहर दो दुकानों में अचानक ही आग लग गई। अगलगी की इस घटना में एक वैल्डिंग दुकान और एक चाय का दुकान जलकर राख हो गया। आग की वजह वेल्डिंग दुकान में जेरनेटर से निकली चिंगारी बताई जा रही है जिसनें फूस की इन दोनों दुकान को
कब्जे में ले लिया।इस घटना में दुकान में रखे ग्राइंडर मशीन ,कंप्यूटर तराजू,अनाज आदि जलकर राख हो गया । घटना में पीड़ित जितेंद्र कुमार कापरी एवं रवि पंजियारा का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना में दोनों को लाखों का नुकसान हुआ है। पीड़ित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।उन्होंने पंजवारा थाना में सनहा दर्ज कराते हुए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें