Godda News: महागामा से हंसडीहा एनएच 133 भारतमाला स्कीम के तहत अपग्रेड किया जाएगा- अमित मंडल








ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- संथाल परगना के विकास के लिए समर्पित भारतीय जनता पार्टी की सरकार में साहिबगंज में गंगा पुल एवं बंदरगाह का निर्माण कार्य चल रहा है। भारत सरकार की योजना के तहत इकोनामिक कॉरिडोर बनाने के लिए एनएच 133 का मजबूतीकरण व चौड़ीकरण किया जाएगा। महगामा से हंसडीहा एनएच 133 भारतमाला स्कीम के तहत अपग्रेड किया जाएगा। इसी क्रम में गोड्डा को बाईपास सड़क मिलेगा जिसका डीपीआर तैयार किया जा रहा है। उक्त बातें विधायक अमित मंडल ने कही।विधायक श्री मंडल ने बताया कि झारखंड के कई जिलों को बायपास सड़क मिला था जिसमें गोड्डा का नाम सम्मिलित नहीं हुआ । इसको लेकर विधायक श्री मंडल ने सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र प्रेषित किया था।  पत्र में सूचना दी गई थी कि भारतमाला योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथों से जुड़े शहरों में बाइपास बनना है| कुछ बाइपास एनएचएआइ और एनएच की फोर लेन योजना में ही शामिल है| फोर लेन सड़क योजना के बीच शहर आने पर उसे डायवर्ट करके बाइपास का निर्माण कराया जाना है|इसी निर्णय के तहत राज्य के करीब दो दर्जन छोटे-बड़े शहरों में बाइपास बनने की स्वीकृती प्रदान की गई है जिसमें एनएच 99 पर चतरा और हंटरगंज में, एनएच 100 में सिमरिया व हजारीबाग में, एनएच 114 में गिरिडीह और दुमका में, एनएच 23 में सिसई, बेड़ो में, एनएच 75 में कुड़ू (प्रस्तावित), गढ़वा, लातेहार, डालनगंज और चंदवा में, एनएच 75 एक्सटेंशन में खूंटी, चक्रधरपुर, चाईबासा और हाट गम्हरिया शामिल है, परंतु गोड्डा जिला को सम्मिलित नहीं किया गया है। विधायक श्री मंडल के पत्र के जवाब में सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि महागामा से हंसडीहा एनएच 133 को भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत अपग्रेड किया जाएगा और इसी क्रम में गोड्डा को बाईपास दिया जाएगा जिसका डीपीआर बनाने के लिए विभाग को निर्देशित किया गया है। विधायक श्री मंडल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री नितिन गडकरी के दूरदर्शिता के कारण गोड्डा को जल्द बाईपास मिलेगा और साथ ही दशकों से चल रहे गोड्डा शहर को जाम से निजात दिलाने का काम भी किया जाए।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें