Chandan News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन के पुराने अस्पताल में आयुष चिकित्सा का शुभारंभ

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिले के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन के पुराने अस्पताल में शुक्रवार 24 सितंबर को आयुष चिकित्सा सेवा का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर भागलपुर से आए देसी चिकित्सा सह सिविल सर्जन प्रदीप कुमार अग्रवाल के हाथों शुभारंभ किया गया। और देसी पद्धति इलाज के संबंधित विस्तार पूर्वक बताया और कुपोषण दिवस के अवसर पर लोगों के साथ ही साथ बच्चों को हो रही कुपोषण के बारे में जानकारी दिए, जंक फूड ना खाने की सलाह दिए।और खान पान के बारे में विशेष ध्यान आकृष्ट कराया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि अब समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में आयुष चिकित्सा के अंतर्गत देसी पद्धति के अनुसार यूनानी होम्योपैथी का इलाज किया जाएगा।समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन के पुराने भवन में आयुष अस्पताल खुलने से प्रखंड 

क्षेत्र के मरीजों को एलोपैथिक के साथ-साथ होम्योपैथिक उपचार किया जाएगा। इसके पूर्व होम्योपैथिक इलाज कराने दूरदराज जाना पड़ता था। जिसे देखते हुए सरकार ने आयुष चिकित्सा बहाल करने का काम किया। आयुष चिकित्सा शुभ आरंभ होने से प्रखंड क्षेत्र में खुशी की लहर देखी गई यह अभी बताया कि इस अस्पताल में मुख्य रूप से आयुष चिकित्सक डॉक्टर मोहम्मद खुर्शीद को पदस्थापित किया गया जो सप्ताह में 3 दिन लोगों को सेवा देने का काम करेंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी एके सिन्हा के मौजूदगी में चिकित्सक रमेश कुमार अभिजीत रंजन स्वास्थ्य प्रबंधक यशराज प्रखंड प्रसार प्रशिक्षण संजय कुमार बीएम एयर इंडिया उदय कुमार डॉक्टर अजहर आलम बीएमसी यूनिसेफ पंकज झा स्टेनोग्राफर भागलपुर के अभय कुमार,स्थापना के बड़ा बाबू सुधीर कुमार ठाकुर, प्रशांत मिश्रा, अंजू कुमारी, राखी कुमारी, एकता कुमारी, इत्यादि दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें