Chandan News: राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा दिवस के अवसर पर पोषण मेला आयोजित

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। राष्ट्रीय पोषण मिशन पखवाड़ा के तहत चांदन प्रखंड मुख्यालय के बाल विकास परियोजना भवन परिसर में सीडीपीओ वंदना दास के नेतृत्व  में शनिवार 25 सितंबर 2021 को सितंबर माह से चली जा रही पोषण दिवस के अवसर पर पोषण मेला का आयोजन की गई। इस आयोजन को उद्घाटन सीडीपीओ वंदना दास के हाथों  फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रखंड से आए दर्जनों सेविका और सहायिका द्वारा पूरे कार्यालय को दुल्हन की तरह फूल मालाओं से आकर्षित ढंग से सजाया। तथा तरह तरह की रंगोली भी बनाने में कोई 

कसर नहीं छोड़ी। तत्पश्चात  प्रखंड कार्यालय से उच्च विद्यालय मैदान तक रैली भी निकाली और बच्चों को कुपोषण दूर भगाओ एवं सही पोषण देश रोशन के स्लोगन लिख कर नारा लगाई गई।  इस अवसर पर सीडीपीओ वंदना दास ने बताई कि राष्ट्रीय पोषण मिशन सन दो हजार अट्ठारह से चली आ रही है जिसके तहत प्रत्येक वर्ष की भांति सितंबर माह में मनाई जाती है। जिसमें आंगनबाड़ी सेविका,सहायिकाओं के द्वारा बच्चों में कुपोषण दूर करने के बारे में जानकारी दी जाती है। साथ ही कुपोषण को जड़ से नष्ट करने के लिए गर्भवती महिलाओं के साथ अभिभावकों को भी सजग रहना होता है। गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को पौष्टिक आहार लेना सबसे जरूरी है। सीडीपीओ ने जानकारी दिया कि इस अवस्था में 

कुपोषण को दूर भगाने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाना जरूरी है लोग समझते हैं कि महंगे फल खाने से पौष्टिक आहार मिलेगी ऐसी कोई बात नहीं है घर में उगाई हुई पपीता सहजन की दलिया इत्यादि पका कर खाने से पोस्टिक आहार मिलती है। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि नवजात बच्चों के लिए मां का गाढ़ा पीला दूध अमृत के समान होता है।इसलिए सभी धात्री मां को चाहिए कि अपने बच्चे को अपनी ही दूध का सेवन निश्चित रूप से कराएं। इस अवसर पर  महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी नीलिमा कुमारी,राज कुमारी,डाटा ऑपरेटर उपेंद्र राय,प्रखंड समन्वयक सदाव आलम,सहायक मुबारक हुसैन,के साथ आंगनवाड़ी सेविका प्रतिमा कुमारी, संगीता कुमारी,प्रमिला देवी,सुलेखा कुमारी,सुमित्रा, सविता देवी सेविका लीना मूर्ति, मंजू देवी सरिता देवी सहित दर्जनों सेविका सहायिका मौजूद थी।

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें