ग्राम समाचार,बौंसी,बांका।
जयपुर थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। घटवेनाथ घाट के पास चांदन नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। मालूम हो कि बांका जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय आने जाने
का यह एक पूल का रास्ता है। नदी के पुल के ऊपर से पानी के बहाव के कारण आमजन एवं बाइक सवार इनारावरण ऊपरचकमढ़ैय्या होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा रहे हैं। वहीं भारी बारिश के आशंकाओं को देखते हुए निचले इलाकों में पानी भरने की भी संभावना जताई जा रही है। जो काफी चिंताजनक है। लगातार जल स्तर के बढ़ने से लोगों में डर का माहौल है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें