Bounsi News: पुलिस ने चोरी का सोना खरीदने के मामले में की छापेमारी

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौंसी थाना क्षेत्र के डेम रोड स्थित श्रवण ज्वेलर्स में गुरुवार को बौंसी पुलिस के सहयोग से पोड़ैयाहाट पुलिस ने चोरी का सोना खरीदने के मामले में छापेमारी की। पोड़ैयाहाट पुलिस ने अपने दल बल के साथ बौंसी पुलिस के सहयोग से छापेमारी की और दुकानदार शिव शंकर पोद्दार एवं रोशन पोद्दार से गहन पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने बताया कि, गोड्डा जिला में कई घरों में चोरी की वारदात हुई है। जहां से जेवरात चोरी करने के बाद चोरों के द्वारा श्रवण ज्वेलर्स में 

बेचा गया है। पुलिस ने बताया कि, बौंसी थाना क्षेत्र के मरसा गांव एवं कैरी गांव के दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ के दौरान पता चला कि, 800000 का सोना श्रवण ज्वेलर्स के यहां बेचा गया है। जिसके बाद पुलिस ने श्रवण ज्वेलर्स में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान यह भी पता चला कि, दुकानदार के पास 85 लाख की जमीन है। साथ ही दुकान का जीएसटी भी नहीं है और सभी जेवरात कच्चे बिल पर खरीद बिक्री की जाती है। हालांकि पुलिस ने अभी गिरफ्तार हुए चोरों के नाम का खुलासा नहीं किया है। पुलिस ने बताया कि  पूछताछ जारी है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें